चीन के शिनजियांग प्रांत में धार्मिक कट्टरपंथ के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सरकार ने इस क्षेत्र में बच्चों के मुस्लिम नाम रखे जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. पेइचिंग से जारी आदेश के अनुसार इस क्षेत्र में धार्मिक कट्टरता से अशांति का माहौल बन सकता है जिसके कारण यहां बच्चों के नाम मुस्लिम कट्टरपंथी व्यक्तियों एवं कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े किसी भी अन्य आयाम पर न रखे जाएँ.
चीनी सरकार ने बच्चों के नाम 'सद्दाम' और 'जिहाद' रखने पर रोक लगा दी है. ह्यूमन राइट वॉच (एचआरडब्ल्यू) के अनुसार शिनजियांग के अधिकारियों ने हाल ही में दर्जन भर ऐसे नामों पर बैन लगा दिया जो मुस्लिमों में काफी आम हैं.
मुस्लिम नामों पर प्रतिबन्ध
• रेडियो फ्री एशिया द्वारा बताया गया कि चीन ने इस्लाम, कुरान, मक्का, जिहाद, इमाम, सद्दाम, हज और मदीना जैसे नाम रखने पर रोक लगा दी है.
• यदि प्रतिबंधित नामों की सूची से किसी बच्चे का नाम रखा जाता है तो उसे राज्य द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से दूर रखा जाएगा.
• शिनजियांग प्रांत अल्पसंख्यक उइगर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा निवास स्थल माना जाता है. शिनजियांग क्षेत्र में करीब एक करोड़ उइगर मुस्लिम रहते हैं.
• ह्यूमन राइट वॉच के अनुसार शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों और बहुसंख्यक हान समुदाय में यहां संघर्ष आम बात है. हालांकि अभी नामों की पूरी सूची प्रकाशित नहीं हुई है.
• इससे पहले शिनजियांग के अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर दाढ़ी और बुरके पर रोक के नए नियम जारी किए थे. इस नियम को नहीं मानने वालों को सजा की भी बात कही गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation