चीन ने हाल ही में अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध में रेयर अर्थ मिनरल (धातु) को नया हथियार बनाने के संकेत दिये हैं. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, स्मार्टफोन से लेकर सैन्य हार्डवेयर तक बनाने में बेहद अहम इन धातुओं की अमेरिका को की जाने वाली आपूर्ति को रोका जा सकता है.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावेई ने अमेरिका की अदालत में कहा है कि उसके उपकरणों की खरीद पर लगे प्रतिबंध हटाये जाने चाहिये. स्मार्टफोन कंपनी हुवावेई ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिकी अदालत में मार्च 2019 में याचिका दायर की थी.
चीन के सरकारी मीडिया के अधिकारी ने कहा कि रेयर अर्थ संसाधन पहले चीन की जरूरतों को पूरा करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि चीन दुनिया भर के देशों की वैधानिक जरूरतों की पूर्ति के लिये भी तैयार है.
इन धातुओं का इस्तेमाल स्मार्टफोन और टेलीविजन से लेकर कैमरा और लाइट बल्ब बनाने में होता है. रेयर अर्थ मिनरल में 16 तत्व आते हैं, जो दुनिया में चुनिंदा जगहों पर ही मिलते हैं. इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल रिफाइनरी, ग्लास इंडस्ट्री आदि में होता है.
रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन चीन में सबसे ज्यादा:
विश्व में सबसे ज्यादा रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन चीन में होता है. चीन अकेला करीब 70 प्रतिशत रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन करता है. इसके अलावा करीब 30 प्रतिशत रेयर अर्थ मिनरल म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका जैसे देशों में खनन किया जाता है.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
रेयर अर्थ मिनरल को कम करने से अमेरिका पर प्रभाव:
चीन अगर अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल का निर्यात कम कर देगा तो इससे अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर काफी प्रभावित हो जाएगा. चीन यदि रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन कम करता है तो अमेरिका के लिए मलेशिया दूसरा विकल्प बनेगा. लेकिन, मलेशिया चीन जितना रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन नहीं कर पाता है. दूसरी बात यह कि मलेशिया पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन कम करने की बात कह चुका है. चीन यदि इसके निर्यात को सीमित करता है तो अमेरिका को अरबों डॉलर का झटका लगेगा.
रेयर अर्थ मिनरल की मांग पिछले एक दशक में काफी तेजी से बढ़ी:
स्मार्टफोन का मार्केट बढ़ने के बाद रेयर अर्थ मिनरल की मांग पिछले एक दशक में काफी तेजी से बढ़ी है. रेयर अर्थ मिनरल कंप्यूटर मेमोरी, डीवीडी, रिचार्जेबल बैटरी, स्मार्टफोन के कई कंपोनेंट के साथ-साथ रक्षा से जुड़े कई उपकरणों को बनाने में भी इस्तेमाल होता है.
पृष्ठभूमि:
चीन पहले भी रेयर अर्थ मिनरल का निर्यात कम कर चुका है. चीन ने साल 2010 में जापान को निर्यात कम कर दिया था. इससे जापान का इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल रिफाइनरी, ग्लास इंडस्ट्री का मार्केट पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा था.
उल्लेखनीय है कि चीन रेयर अर्थ धातुओं के कुल वैश्विक उत्पादन में अधिक हिस्सेदारी रखता है. अमेरिका के कुल रेयर अर्थ आयात में चीन का करीब 80 प्रतिशत से अधिक योगदान है. अमेरिका ने साल 2014 से साल 2017 के दौरान लगभग 80 प्रतिशत 'रेयर अर्थ' का आयात चीन से किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation