मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दो उप मुख्यमंत्री निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गए हैं. साथ ही एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री भी उच्च सदन के लिए चुने गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत चारों विजयी उम्मीदवारों के प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने खुद जाकर प्रमाणपत्र प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्वाचन प्रमाण पत्र उनके विशेष कार्याधिकारी ने हासिल किया. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह अपना-अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र हासिल करेंगे.
प्रमुख तथ्य-
- विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यशवंत सिंह की रिक्त सीट पर सदन में पहुंचे हैं. इनका कार्यकाल 6 जुलाई 2022 तक है.
- उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को डॉ. अशोक बाजपेयी की सीट से विधान परिषद में जाने का मौका मिला. इनका कार्यकाल 30 जनवरी 2022 तक है.
- बुक्कल नवाब के इस्तीफा देने से खाली सीट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विधान परिषद पहुंचे. इनका कार्यकाल छह जुलाई 2022 तक है.
- विधानपरिषद उप चुनाव में पांचवे उम्मीदवार राज्य मंत्री मोहसिन रजा का नामाँकन पत्र भी जांच में सही मिला. वह भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.
- डॉ. सरोजिनी अग्रवाल की रिक्त सीट पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उच्च सदन में पहुंचे. इनका कार्यकाल 30 जनवरी 2022 तक होगा.
यह चारों इस्तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य थे. चुनाव आयोग ने 24 अगस्त 2017 को चुनाव आयोग ने प्रदेश में एमएलसी की 4 सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया. इसके तहत 15 सितम्बर 2017 को चुनाव होना था.
दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर भी उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया. इस एक सीट पर 18 सितम्बर को चुनाव होना है. 29 जुलाई 2017 को बसपा से एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया, इनका कार्यकाल पांच मई 2018 तक था.
विधान परिषद के उप चुनाव के तहत 31 अगस्त 2017 को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई. इसके नामांकन की अंतिम तिथि सात सितंबर थी. नामांकन पत्रों की जांच आज की गई. नाम वापसी का समय 11 सितंबर 2017 रखा गया. विधान परिषद का उप चुनाव 18 सितंबर 2017 को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा. इसी दिन शाम को पांच बजे से मतगणना की जाएगी. 20 सितंबर 2017 को इसकी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation