हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज लिमिटेड (एचसीसीबीएल) द्वारा 11 जनवरी 2017 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में तकनीकी संयंत्र का उद्घाटन किया गया.
मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा इस संयंत्र की आधारशिला रखी गयी. इस संयंत्र को होशंगाबाद के औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एकेवाईएल) बबाई औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया.
भारत में कोका कोला की बॉटलिंग इकाई को एचसीसीबीएल के नाम से जाना जाता है. होशंगाबाद में शिलान्यास किये गये प्लांट को 110 एकड़ में स्थापित किया गया है. इस संयंत्र ईकाई में कम्पनी 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
कम्पनी द्वारा जारी की गयी जानकारी के अनुसार इस संयंत्र में कॉर्बोनेटेड बेवरेजेज जैसे फैंटा, थम्स-अप, लिम्का, कोका कोला तथा स्प्राइट के लिए बॉटलिंग सुविधा मौजूद होगी. इसके अतिरिक्त इस संयंत्र में कम्पनी द्वारा तैयार किये जाने वाले जूस एवं जूस आधारित पेय आदि का भी उत्पादन होगा. इस श्रेणी में मिनट मेड्स तथा माजा के अलावा पैकेज्ड पानी, सोडा किनले भी शामिल होंगे.
टी कृष्णकुमार एचसीसीबीएल के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उन्होंने अपनी रणनीति में बताया कि वे भारत में दीर्घावधि वृद्धि की रणनीति के अनुरूप यह ईकाई आरंभ कर रहे हैं तथा इसके द्वारा कोका कोला राष्ट्रीय और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation