कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में आज (16 मार्च) से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है. इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद घोषणा करते हुए बताया था कि देश में 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा.
आपको बता दें कि अब तक 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने इसके साथ ही प्रिकॉशन डोज को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रीकाशन डोज को लेकर भी बड़ा घोषणा किया है. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार आज (16 मार्च) से 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को प्रीकाशन डोज दी जाएगी.
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
टीके की खुराक
देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक लग चुकी है. कोविन की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के अनुसार, लगभग 97 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. 81 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है. वहीं, अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज दी गई है.
स्कूल-कॉलेज आदि देशभर में खुले
बता दें कि अब स्कूल-कॉलेज आदि देशभर के सभी राज्यों में खोल दिए गए हैं. लिहाजा सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण सुनिश्चत करना चाहती है. इसी के अंतर्गत जल्द ही छोटी उम्र के बच्चों को कोरोना की टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा.
तीसरी लहर अब खत्म
विशेषज्ञ ने चौथी लहर पर कही ये बात वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन के अनुसार भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब खत्म हो चुकी है. उनका अनुमान है कि देश में अब नई लहर आने की संभावना कम है. हालांकि अलग तरह से व्यवहार करने वाला वेरिएंट यदि आता है, तो वो चिंता बढ़ा सकता है. उसमें बताया गया था कि Covid-19 की चौथी लहर जुलाई में आ सकती है. सरकार ने भी इस स्टडी को गंभीरता से लिया था और इस पर विचार कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation