क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 12 दिसम्बर 2016 को चौथी बार 'बैलन डी ओर' का खिताब अपने नाम किया. पुर्तगाली खिलाड़ी ने हालिया महीनों में रियल मैड्रिड के साथ चैम्पियंस लीग तथा पुर्तगाल के साथ यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती.
विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब उन्हें लंबे समय से बार्सीलोना से उनके प्रतिद्वंद्वी रहे लियोनेल मेस्सी से विरासत में मिला. सबसे ज्यादा बार बैलन डी ओर खिताब जीतने के मामले में रोनाल्डो अब मेसी से सिर्फ एक कदम दूर हैं. मेसी ने यह खिताब 5 बार जीता है.
हालांकि इस बार मेसी खिताब की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे. फ्रेंच स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन तीसरे स्थान पर रहे.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में:
• क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल में हुआ था.
• वे एक पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी है.
• वे पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम का कप्तान हैं.
• उन्हें फुटबॉल की बेहतरीन युवा प्रतिभाओं में से एक माना जाता है.
• क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वर्ष 2014 का सबसे बेहतरीन फ़ुटबॉल खिलाड़ी चुना गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation