Cristiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग पर अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर लिया है. ब्रिटिश जर्नलिस्ट पियर्स मॉर्गन के साथ रोनाल्डो के इंटरव्यू के बाद दोनों के संबंधो में खटास आ गयी थी. जानें क्या है पूरा मामला.
मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा अपने फैसले की घोषणा के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी अपना बयान जारी किया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड और रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गया है. क्लब के साथ यह रोनाल्डो का दूसरा कॉन्ट्रैक्ट था.
Cristiano Ronaldo is to leave Manchester United by mutual agreement, with immediate effect.
— Manchester United (@ManUtd) November 22, 2022
The club thanks him for his immense contribution across two spells at Old Trafford.#MUFC
क्रिस्टियानो ने क्या कहा?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय फीफा वर्ल्ड कप क़तर 2022 में अपनी नेशनल टीम पुर्तगाल का नेतृत्व कर रहे है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस घटनाक्रम के बाद ट्वीट के माध्यम से एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड और प्रशंसकों के लिए उनका प्यार नहीं बदला है.
साथ ही उन्होंने भविष्य के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब को शुभकामनायें दी है. और कहा है कि ऐसा लगता है कि मेरे लिए एक नई चुनौती तलाशने का सही समय है.
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) November 22, 2022
क्या था पूरा मामला?
ब्रिटिश जर्नलिस्ट पियर्स मॉर्गन को फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसके बाद से यह दोनों के बीच खटास की ख़बरें सामने आने लगी. इस इंटरव्यू ने फुटबॉल वर्ल्ड को हिलाकर रख दिया था.
इस इंटरव्यू में रोनाल्डो ने क्लब के मालिकों के साथ साथ खिलाड़ियों और क्लब से जुड़े पूर्व खिलाड़ियों पर निशाना साधा था. जिसके बाद यह सब मामला शुरू हुआ.
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पहले पियर्स मोर्गा के साथ रोनाल्डो के साक्षात्कार की जांच की थी जिसके बाद क्लब ने क्रिस्टियानो के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने का निर्णय लिया.
मैनचेस्टर क्लब से था रोनाल्डो का पुराना रिश्ता:
फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिश्ता काफी पुराना था. जो अब एक इंटरव्यू के खुलासे के बाद समाप्त हो गया है. रोनाल्डो ने सबसे पहले वर्ष 2003 में क्लब से जुड़े थे और 2009 तक वह मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेले थे.
उसके बाद वह रियल मैड्रिड के साथ कॉन्ट्रैक्ट शाइन कर लिया था. रोनाल्डो 2021 में जुवेंटस से अलग होकर दोबारा से मैनचेस्टर यूनाइटेड ज्वाइन किया था.
मैनचेस्टर यूनाइटेड:
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, ओल्ड ट्रैफर्ड, ग्रेटर मैनचेस्टर, इंग्लैंड का एक प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब है. जिसे मैन यूनाइटेड के नाम से भी जाना जाता है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रिकॉर्ड 20 लीग टाइटल जीते हैं. यह दुनिया का एक सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लब है.
इसे भी पढ़े:
भारत की पूर्णिमा देवी बर्मन को मिला यूएन का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार, जानें इस अवार्ड के बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation