Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, एक्सरसाइज 'डेजर्ट साइक्लोन', पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
(a) शक्तिकान्त दास
(b) रघुराम राजन
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) आलोक गांधी
2. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) मंगोलिया
(b) कतर
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) बहरीन
3. किसे हाल ही में एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) लालकृष्ण आडवाणी
(b) एस जयशंकर
(c) बी.आर. कम्बोज
(d) अरुण सिन्हा
4. किसने हाल ही में जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में 'चेतक कोर' की कमान संभाली?
(a) नागेंद्र सिंह
(b) विजय वर्मा
(c) अतुल कुमार
(d) संजीव राय
5. हाल ही में राजस्थान का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुधांश पंत
(b) दुर्गा शक्ति नागपाल
(c) अभय सिंह
(d) राजीव कुमार
6. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय मोहन
(b) रवींद्र कुमार त्यागी
(c) राहुल उपाध्याय
(d) श्रीकांत कांदिकुप्पा
7. भारत कितने वर्षों के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया है?
(a) 2 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर:-
1. (c) अरविंद पनगढ़िया
केंद्र सरकार ने नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया. वहीं आईएएस अधिकारी ऋत्विक रंजनम पांडे को आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. पिछले महीने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग को मंजूरी दी थी. वित्त आयोग का गठन भारत के संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किया जाता है.
2. (c) संयुक्त अरब अमीरात
भारत और संयुक्त अरब अमीरात का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' (DESERT CYCLONE) राजस्थान के महाजन में आयोजित किया जा रहा है जो 15 जनवरी को समाप्त होगा. इसमें संयुक्त अरब अमीरात की ओर से जायद फर्स्ट ब्रिगेड के 45 सैनिक भाग ले रहे है. एक्सरसाइज 'डेजर्ट साइक्लोन' भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत करेगा.
3. (c) बी.आर. कम्बोज
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. कम्बोज को प्रतिष्ठित एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. कम्बोज को यह अवार्ड कृषि विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक और विस्तार विशेषज्ञ के रूप में उनके योगदान के लिए दिया गया. कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.
4. (a) नागेंद्र सिंह
लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह ने हाल ही में 34वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में चेतक कोर की कमान संभाली. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल संजीव राय का स्थान लिया है, जो चेतक कोर में एक वर्ष से अधिक के कार्यकाल के बाद 31 दिसंबर, 2023 को रिटायर हुए. जनरल सिंह को 1989 में पंजाब रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था और वह भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं.
5. (a) सुधांश पंत
वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और 1991 बैच के आईएएस ऑफिसर सुधांश पंत को राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. पंत वर्तमान में केंद्र सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव हैं और पहले शिपिंग सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं. पिछले पांच वर्षों में, पंत ने कई महत्वपूर्ण विधेयकों का मसौदा तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभाई है.
6. (b) रवींद्र कुमार त्यागी
विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व वाले पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में रवींद्र कुमार त्यागी को नियुक्त किया गया है. त्यागी श्रीकांत कांदिकुप्पा का स्थान लेंगे जो हाल ही में रिटायर हुए थे. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है.
7. (b) 4 वर्ष
हाल ही में, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के सदस्य के रूप में अपना चार साल का कार्यकाल शुरू किया है. यह वैश्विक सांख्यिकीय प्रणाली का सर्वोच्च निकाय है. इसकी स्थापना साल 1947 में की गयी थी. इस आयोग में संयुक्त राष्ट्र के 24 सदस्य देश शामिल हैं. भारत आखिरी बार 2004 में सांख्यिकी आयोग का सदस्य बना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation