Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में 'पृथ्वी विज्ञान' योजना, 'राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार' 2023, जीआई टैग से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. केंद्र सरकार ने 'पृथ्वी विज्ञान' योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है?
(a) 3,797 करोड़
(b) 4,797 करोड़
(c) 5,797 करोड़
(d) 6,797 करोड़
2. 'एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर' 2024 का उद्घाटन किसने किया?
(a) जगदीप धनखड़
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) एस जयशंकर
3. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहां पर 'बीच गेम्स' का उद्घाटन किया?
(a) मरीना बीच
(b) मरीन ड्राइव
(c) कॉक्स बाज़ार बीच
(d) घोघला बीच
4. 'कादियाल साड़ियां' किस राज्य से सम्बंधित है जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
5. कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए 'राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार' 2023 किसे प्रदान किया जायेगा?
(a) टाटा ग्रुप
(b) ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड
(c) रिलायंस फाउंडेशन
(d) एनटीपीसी
6. 'नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी' के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कपूर
(b) किशन कुमार
(c) पी संतोष
(d) नटराजन सुंदर
7. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) सुमित शर्मा
(b) राहुल कुमार
(c) अजीत मोहंती
(d) अजय मुंडा
उत्तर:-
1. (b) 4,797 करोड़
केंद्र सरकार ने पृथ्वी विज्ञान योजना (PRITHVI VIGYAN scheme) के लिए लगभग 4,797 करोड़ रुपये आवंटित किये है. इस योजना में पांच चल रही उप-योजनाएँ शामिल हैं, जिसमें वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग अवलोकन प्रणाली और सेवाएँ (ACROSS), महासागर सेवाएँ, मॉडलिंग अनुप्रयोग, संसाधन और प्रौद्योगिकी (O-SMART) आदि शामिल है. पृथ्वी योजना का उद्देश्य वायुमंडल, महासागर के दीर्घकालिक अवलोकनों को बढ़ाना देना है.
2. (a) जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि एनसीसी कैडेट युवाओं की गतिशीलता का प्रतीक हैं और संगठन के स्थापित अनुशासन को दर्शाते हैं. उन्होंने आगे कहा, कि आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान महिला कैडेट दो महिला बैंड के साथ दो विशिष्ट टुकड़ियों में 'कर्तव्य पथ' पर मार्च करेंगी.
3. (d) घोघला बीच
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र शासित प्रदेश दीव के घोघला बीच (Ghoghala Beach) पर आयोजित 'बीच गेम्स' (Beach Games) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गेम्स के कारण देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी 'बीच गेम्स' को बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले उन्होंने दीव के मलाला ऑडिटोरियम में 'मेरा भारत' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा भारत' प्लेटफॉर्म पर अब तक 45 लाख युवाओं ने अपना नाम रजिस्टर कराया है.
4. (c) पश्चिम बंगाल
राष्ट्रीय जीआई ड्राइव मिशन के एक भाग के रूप में, पश्चिम बंगाल की 'कादियाल साड़ियों' (Kadiyal sarees) को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य प्रोडक्ट को जीआई टैग दिया गया है जिसमें सुंदरबन शहद, जलपाईगुड़ी जिले से काला नुनिया चावल (Black Nunia rice) और तंगेल (Tangail), और गोरोड (Gorod) शामिल है. पश्चिम बंगाल वन विकास निगम लिमिटेड ने सुंदरबन शहद के लिए एक विशेष जीआई टैग के लिए आवेदन किया है.
5. (b) ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी है. ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन की कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को उभरती और युवा प्रतिभाओं की पहचान और पोषण के लिए सम्मानित किया गया है. इस महीने की 9 तारीख को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी.
6. (c) पी संतोष
केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी संतोष को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने नटराजन सुंदर का स्थान लिया है जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफा दे दिया था. केनरा बैंक 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ एनएआरसीएल का प्रायोजक बैंक है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एनएआरसीएल के प्रमुख शेयरधारक हैं. एनएआरसीएल एक सरकारी यूनिट है इसकी स्थापना साल 2021 में की गयी थी.
7. (a) सुमित शर्मा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ओडिशा के क्रिकेटर सुमित शर्मा पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. सुमित शर्मा पर यह प्रतिबंध कई जन्म प्रमाण पत्र देने के कारण लगाया गया है. शर्मा सीजन का अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए टीम के साथ बड़ौदा गए हुए थे जहां गवर्निंग बॉडी की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें निलंबन पत्र सौंपा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation