Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में आरबीआई, नेपाल भारत गौरव पर्यटक ट्रैन, एस एम कृष्णा, एन आर नारायण मूर्ति, प्रकाश पादुकोण, केम्पे गौड़ा पुरस्कार, MEDISEP और ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट (GSER) से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में किस राज्य के लोगो ने “साओ जोआओ” त्योहार मनाया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. गोवा
d. दिल्ली
2. हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक को अपनी प्रस्तावित परिचालन सहायता सहायक कंपनी के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है?
a. भारतीय स्टेट बैंक
b. देना बैंक
c. पंजाब नेशनल बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
3. पहली भारत नेपाल भारत गौरव पर्यटक ट्रैन को निम्न में से किस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गयी है?
a. राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन
b. सफदरजंग रेलवे स्टेशन
c. चारबाग रेलवे स्टेशन
d. रांची रेलवे स्टेशन
4. किस राज्य सरकार ने एस एम कृष्णा, एन आर नारायण मूर्ति और प्रकाश पादुकोण को पहले केम्पे गौड़ा पुरस्कार देने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक
5. निम्न में से कौन सा राज्य राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए चिकित्सा बीमा योजना “MEDISEP” योजना शुरू किया है?
a. असम
b. केरल
c. कर्नाटक
d. राजस्थान
6. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति की सहायता के लिए सलाहकार समिति का अध्यक्ष निम्न में से किसे नामित किया गया है?
a. राजीव रंजन प्रसाद
b. विशाल अग्निहोत्री
c. विनय त्रिपाठी
d. रंजीत बजाज
7. हाल ही में जारी ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट (GSER) में अफोर्डेबल टैलेंट में एशिया में निम्न में से किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
a. केरल
b. झारखंड
c. हिमाचल प्रदेश
d. दिल्ली
8. वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्वर्ण पुनर्चक्रण में भारत निम्न में से कौन से स्थान पर रहा है?
a. तीसरे
b. दूसरे
c. चौथे
d. सातवें
उत्तर-
1. c. गोवा
साओ जोआओ त्योहार 24 जून को गोवा राज्य में मनाया जाता है. साओ जोआओ बैपटिस्ट सेंट जॉन की दावत है. इस शुभ अवसर पर सभी विवाहित महिलाओं को अपने घरों में ले जाने के लिए मौसमी फलों से भरी टोकरी भेंट की जाती है. नवविवाहित दामाद इस त्योहार को अपनी मां के ससुराल में मनाते हैं. गोवा के गांवों में स्थानीय युवक पत्तियों के मुकुट पहनकर और फेनी की बोतलें लेकर जुलूस पर निकलते हैं और अंत में तालाब के एक कुएं पर पहुंचते हैं जिसमें वे कूदते हैं.
2. a. भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक को अपनी प्रस्तावित परिचालन सहायता सहायक कंपनी के लिए प्रारंभिक मंजूरी दे दी है. इसका उद्देश्य लागत-से-आय अनुपात को कम करना है. भारत भर में नई सहायक कंपनी शुरू करने से पहले, बैंक जल्द ही कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में एक पायलट कार्यक्रम शुरू करेगा. एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा कि संचालन सहायता के लिए एक सहायक कंपनी की स्थापना की जा रही है. इसका उद्देश्य लागत से आय अनुपात पर चिंता को दूर करना है। उनके पास पहले से ही आरबीआई की सैद्धांतिक अनुमति है, और हम जल्द ही एक परीक्षण कार्यक्रम शुरू करेंगे.
3. b. सफदरजंग रेलवे स्टेशन
पहली भारत-नेपाल भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई. भारत और नेपाल के बीच भारत गौरव पर्यटक ट्रेन देश भर के लोगों को देश के स्थापत्य, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चमत्कारों का पता लगाने का अवसर प्रदान करेगी. इस ट्रेन ने 21 जून से 18 दिनों के लिए अपनी पहली श्री रामायण यात्रा शुरू की. भारत गौरव ट्रेनें भारत की समृद्ध आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को अपने लोगों को दिखाने का एक प्रयास है.
4. d. कर्नाटक
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा, इंफोसिस के संस्थापक एवं आईटी उद्योग के दिग्गज एन आर नारायण मूर्ति और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस पुरस्कार की शुरुआत इस वर्ष से की गयी है. कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुरस्कार जीतने वाले तीनों ही लोगों ने बेंगलुरू के विकास और इस शहर की प्रसिद्धि को बढ़ाने में अपने-अपने अनूठे तरीके से योगदान दिया है. इस पुरस्कार में विजेता को एक पट्टिका के साथ पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
5. b. केरल
MEDISEP कार्यक्रम केरल सरकार द्वारा 01 जुलाई, 2022 को शुरू किया गया. राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके योग्य परिवार के सदस्यों के लिए, यह एक चिकित्सा बीमा कार्यक्रम है. यह कैशलेस चिकित्सा उपचार और 3 लाख प्रति वर्ष रुपये तक का पूर्ण कवरेज प्रदान करेगा.
6. d. रंजीत बजाज
उद्यमी रंजीत बजाज को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) की सहायता के लिए सलाहकार समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है, जो अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के दिन-प्रतिदिन के मामलों को चला रही है. बजाज, जिसके पास 2020 में राउंडग्लास को बेचे जाने से पहले आई-लीग क्लब मिनर्वा पंजाब का स्वामित्व था, सलाहकार समिति और अखंडता मामलों के अध्यक्ष होंगे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय पर चुनाव नहीं कराने के लिए प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व वाले पदाधिकारियों को हटाने के बाद सीओए ने पिछले महीने एआईएफएफ का कार्यभार संभाला था. पटेल ने एआईएफएफ प्रमुख के रूप में अपने 12 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था.
7. a. केरल
ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट (GSER) 2022 में अफोर्डेबल टैलेंट में केरल को एशिया में पहला स्थान मिला है. 2020 में प्रकाशित पहले जीएसईआर में केरल को एशिया में 5वां और दुनिया में 20वां स्थान मिला था. इसे स्टार्टअप जीनोम और ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क द्वारा जारी किया गया है. केरल ने स्टार्ट-अप पावरहाउस बनने के लिए साल 2006 में 'केरल स्टार्टअप मिशन' की स्थापना की थी.
8. c. चौथे
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रिसाइकलर बनकर उभरा है और 2021 में देश ने 75 टन रिसाइकल किया है. डब्ल्यूजीसी की ‘गोल्ड रिफाइनिंग एंड रिसाइक्लिंग’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, चीन 168 टन पीली धातु को रिसाइकिल करके वैश्विक सोने के पुनर्चक्रण चार्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद इटली 80 टन के साथ दूसरे स्थान पर एवं अमेरिका 2021 में 78 टन के साथ तीसरे स्थान पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation