Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पेरिस 2024 ओलंपिक, बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन, ई- समन ऐप से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हाल ही में किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) श्रीलंका
(b) फिजी
(c) फ्रांस
(d) मंगोलिया
2. पेरिस 2024 ओलंपिक समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक कौन होंगी?
(a) विनेश फोगाट
(b) पीवी सिद्धू
(c) निखत जरीन
(d) मनु भाकर
3. बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) थाईलैंड
(d) श्रीलंका
4. पेरिस 2024 ओलंपिक पुरुष पोल वॉल्ट का स्वर्ण पदक जीतने वाले मोंडो डुप्लांटिस किस देश के है?
(a) यूएसए
(b) इटली
(c) स्वीडन
(d) अर्जेंटीना
5. ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई- समन ऐप को किसने लांच किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) एस जयशंकर
(d) गिरिराज सिंह
6. जून 2024 तक पीएम-कुसुम योजना से लाभान्वित किसानों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 3,50,000
(b) 4,11,222
(c) 5,00,000
(d) 6,00,000
उत्तर:-
1. (b) फिजी
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 6 अगस्त को फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किया गया. फिजी के राष्ट्रपति रातू विलियामे मैवलीली कटोनिवेरे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किया.
2. (d) मनु भाकर
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मनु भाकर को पेरिस 2024 ओलंपिक समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना है, जो 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. पेरिस 2024 में दो पदक जीतने वाली 23 वर्षीय मनु भाकर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस खबर की पुष्टि भी की है.
3. (a) भारत
भारत 6-8 अगस्त तक नई दिल्ली में पहली बार बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. यह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में अधिक से अधिक क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. विदेश मंत्रालय भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ साझेदारी में इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.
4. (c) स्वीडन
स्वीडन के मोंडो डुप्लांटिस (Mondo Duplantis) ने पेरिस में पुरुष ओलंपिक पोल वॉल्ट का स्वर्ण पदक जीता. डुप्लांटिस ने न केवल ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि अपना खिताब बरकरार रखते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने बार को 6.25 मीटर तक बढ़ाकर, 6.24 मीटर के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा.
5. (b) अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई- समन ऐप का लोकार्पण किया. इन ऐप से पूरे तंत्र की टेक्निकल कंपीटेंसी को बढ़ावा मिलेगा.
6. (b) 4,11,222
केंद्र सरकार ने मार्च, 2019 में पीएम-कुसुम योजना शुरू की थी, जिसे जनवरी 2024 में किसानों को ऊर्जा और जल सुरक्षा प्रदान करने, उनकी आय बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को डीजल मुक्त करने और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से बढ़ाया गया है. बता दें कि 30.06.2024 तक देश में पीएम-कुसुम योजना से लाभान्वित किसानों की कुल संख्या 4,11,222 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation