Current Affairs Daily Hindi Quiz: 07 December 2022 - वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022, आर्म्ड फ़ोर्स फ्लैग डे, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022, आर्म्ड फ़ोर्स फ्लैग डे, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022, आर्म्ड फ़ोर्स फ्लैग डे, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. कोलंबिया में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में किसने सिल्वर मेडल जीता है?
(a) खुमुकचम संजीता चानू
(b) सुखेन डे
(c) गणेश माली
(d) मीराबाई चानू
2. भारत में आर्म्ड फ़ोर्स फ्लैग डे कब मनाया जाता है?
(a) 4 दिसंबर
(b) 24 नवंबर
(c) 7 दिसंबर
(d) 1 दिसंबर
3. विश्व बैंक पर्यावरण प्रबंधन के लिए किस देश को 250 मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्तीय मदद देगा?
(a) जापान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
4. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन में किस फिल्म ने स्पॉटलाइट अवार्ड जीता?
(a) आरआरआर
(b) बाहुबली
(c) सीता रामम
(d) केजीएफ
5. 4 दिसंबर, 2022 को इंडोनेशिया में किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था?
(a) मौना लोआ
(b) सेमेरु माउंट
(c) माउंट एटना
(d) मेरापी माउंट
6. भारत का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम किस शहर में स्थापित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) भोपाल
7. विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के अपने पूर्वानुमान को कितने प्रतिशत तक अपग्रेड किया?
(a) 6.5%
(b) 6.3%
(c) 6.7%
(d) 6.9%
उत्तर:-
1. (d) मीराबाई चानू
ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने 7 दिसंबर, 2022 को कोलंबिया में 2022 विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा पदक था, इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने चीन की टोक्यो 2020 चैंपियन होउ झिहुआ को हराया है।
2. (c) 07 दिसंबर
आर्म्ड फ़ोर्स फ्लैग डे, प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को देश भर में मनाया जाता है। मातृभूमि की रक्षा करने वाले शहीदों और सशस्त्र बलों के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। यह सशस्त्र बलों के कर्मियों के लाभ के लिए आम जनता से धन जुटाने के लिए समर्पित है।
3. (b) बांग्लादेश
विश्व बैंक ने पर्यावरण प्रबंधन को मजबूत करने और हरित परियोजनाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने में बांग्लादेश की सहायता के लिए 250 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तपोषण को अधिकृत किया है। बांग्लादेश पर्यावरण स्थिरता और परिवर्तन (बेस्ट) परियोजना, यदि सफलतापूर्वक कार्यान्वित की जाती है, तो ग्रेटर ढाका और उससे आगे के 21 मिलियन से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए, महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने में देश की सहायता करेगी।
4. (a) आरआरआर
निर्देशक एसएस राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने के बाद आरआरआर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन में स्पॉटलाइट अवार्ड जीता है। एंजेला बैसेट और रियान जॉनसन के साथ 'आरआरआर' के कास्ट एंड क्रू को लॉस एंजिल्स में 6वें एचसीए फिल्म अवार्ड्स में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
5. (b) सेमरू माउंट
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सेमेरू ज्वालामुखी फटा है। विस्फोट ने भारी मात्रा में ज्वालामुखीय राख की गुबार बाहर निकली है, जिसकों देखते हुए, पूर्वी जावा प्रांत में लगभग 2,000 लोगों को निकाला गया है। वहां के अधिकारियों ने 8 किलोमीटर नो-गो ज़ोन लगाया और ज्वालामुखी के परिणामस्वरूप पूरे कस्बों को खाली कराने का आदेश दिया है।
6. (c) हैदराबाद
गोल्ड सिक्का कंपनी ने 3 दिसंबर, 2022 को हैदराबाद में OpenCube Technologies Pvt Ltd के टेक्नोलॉजी सहयोग के साथ अपना पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया है। यह एटीएम भारत और दुनिया का पहला रीयल-टाइम गोल्ड एटीएम है। लोग अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड गोल्डसिक्का में डाल सकते हैं और सोने के कॉइन खरीद सकते हैं।
7. (d) 6.9%
विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने विकास के अनुमान को 6.9 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जो पहले 6.5 प्रतिशत था। विश्व बैंक ने भारत के आर्थिक लचीलेपन की प्रशंसा की है कि अन्य विकासशील देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक स्पिलओवर से काफी हद तक अलग है।
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS