Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में उत्तराखंड राज्य सरकार, चौरी-चौरा घटना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. उत्तराखंड राज्य सरकार ने निम्न में से किस अभिनेता को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
a. अक्षय कुमार
b. सलमान खान
c. अजय देवगन
d. टाइगर श्रॉफ
2. वीआर चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले निम्न में से किस अभिनेता का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
a. पंकज धीर
b. नितीश भारद्वाज
c. प्रवीण कुमार सोबती
d. फिरोज खान
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिवपुरी का नाम बदलकर ‘कुंडेश्वर’ रखने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. मध्य प्रदेश
4. हाल ही में पाकिस्तान ने कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण को शुरू करने हेतु चीन के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
a. 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर
b. 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर
c. 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर
d. 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर
5. न्याय मित्र (Amicus Curiae) द्वारा संकलित आँकड़ों के मुताबिक, 01 दिसंबर 2021 तक देश भर की विभिन्न अदालतों में विधायकों से जुड़े कुल कितने आपराधिक मामले लंबित थे?
a. 3,984
b. 4,984
c. 5,984
d. 7,984
6. हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘चौरी-चौरा’ घटना के कितने वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी?
a. सौ वर्ष
b. पचास वर्ष
c. साठ वर्ष
d. अस्सी वर्ष
7. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के मुताबिक, अक्षय ऊर्जा पर ज़ोर देने के बावजूद देश में कोयले की मांग किस वर्ष तक 1.3-1.5 बिलियन टन के दायरे में रहने की उम्मीद है?
a. वर्ष 2040
b. वर्ष 2050
c. वर्ष 2060
d. वर्ष 2030
8. बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने दुनिया के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला निम्न में से किस जगह रखी है?
a. दिल्ली
b. पटना
c. जयपुर
d. लखनऊ
उत्तर-
1. a. अक्षय कुमार
उत्तराखंड राज्य सरकार ने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार के सामने प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, आने वाली पीढ़ी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ ही नशे से दूर रहना होगा. वे युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा जागृत करने का काम कर रहे हैं.
2. c. प्रवीण कुमार सोबती
बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध सीरियल ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले जाने-माने अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. वे 74 साल के थे. प्रवीण कुमार महाभारत सीरियल के अतिरिक्त कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को प्रभावित कर चुके हैं. लेकिन वे महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हो गए. उन्हें भीम के किरदार में बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. प्रवीण को उनकी शानदार कद काठी के लिए भी जाना जाता था.
3. d. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का होशंगाबाद अब नर्मदापुरम और टीकमगढ़ जिले के शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा. साथ ही प्रख्यात पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है. केंद्र सरकार से नाम बदलने की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका घोषणा कर दिया है.
4. b. 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर
हाल ही में पाकिस्तान ने 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण को शुरू करने हेतु चीन के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. इससे पहले अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) बुनियादी ढांचा परियोजना में शामिल होने को लेकर पाकिस्तान ने तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान के साथ चर्चा की थी. यह पाकिस्तान और चीन के बीच एक द्विपक्षीय परियोजना है. इसका उद्देश्य ऊर्जा, औद्योगिक और अन्य बुनियादी ढाँचा विकास परियोजनाओं के साथ राजमार्गों, रेलवे एवं पाइपलाइन्स के नेटवर्क द्वारा पूरे पाकिस्तान में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है.
5. b. 4,984
न्याय मित्र (Amicus Curiae) द्वारा संकलित आँकड़ों के मुताबिक, 01 दिसंबर 2021 तक देश भर की विभिन्न अदालतों में विधायकों से जुड़े कुल 4,984 आपराधिक मामले लंबित थे. न्याय मित्र को सर्वोच्च न्यायालय ने सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ मामलों की त्वरित सुनवाई हेतु विशेष अदालतें स्थापित करने में सहायता के लिये नियुक्त किया था. न्याय मित्र वह व्यक्ति होता है जो किसी मामले में पक्षकार नहीं होता है तथा जो मामले में मुद्दों पर असर डालने वाली जानकारी, विशेषज्ञता या अंतर्दृष्टि प्रदान करके अदालत की सहायता करता है.
6. a. सौ वर्ष
हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘चौरी-चौरा’ घटना के सौ वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी. चौरी-चौरा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले का एक कस्बा है. 04 फरवरी, 1922 को इस शहर में एक हिंसक घटना हुई. किसानों की भीड़ ने एक पुलिस थाने में आग लगा दी, जिसमें 22 पुलिसकर्मी मारे गए. इस घटना के कारण महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन (1920-22) को वापस ले लिया था. गांधी जी ने 01 अगस्त 1920 को सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन शुरू किया था.
7. d. वर्ष 2030
आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के अनुसार, अक्षय ऊर्जा पर ज़ोर देने के बावजूद देश में कोयले की मांग वर्ष 2030 तक 1.3-1.5 बिलियन टन के दायरे में रहने की उम्मीद है. यह वृद्धि 955.26 मिलियन टन की मौजूदा (2019-2020) मांग की 63 प्रतिशत है. केंद्र सरकार ने कोयला खनन निजी क्षेत्र के लिये खोल दिया है और इसे अपने सबसे महत्त्वाकांक्षी कोयला क्षेत्र के सुधारों में से एक के रूप में दावा किया है.
8. c. जयपुर
बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने दुनिया के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला जयपुर में रखी है. करीब 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 75,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी भारत में ही है. सबसे बड़ा स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित है. इसकी क्षमता 1.10 लाख दर्शकों के एकसाथ बैठने की है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता 90 हजार दर्शकों के बैठने की है.और अब जयपुर में बनने जा रहा आरसीए का ये स्टेडियम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation