Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'स्कूल ऑन व्हील्स' पहल, शिंकू-ला पास, अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में खबरों में रहा शिंकू-ला पास किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
2. वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने किसे भारत में नए कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय कुमार
(b) सुजाई रैना
(c) विक्रम सक्सेना
(d) दीपक आनंद
3. हाल ही में 'स्कूल ऑन व्हील्स' पहल किस राज्य में शुरू की गयी?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश
4. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव सैनी
(b) संजीव नौटियाल
(c) अजय कुमार सिन्हा
(d) अभिषेक कपूर
5. अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 मई
(b) 08 मई
(c) 09 मई
(d) 10 मई
उत्तर:-
1. (d) हिमाचल प्रदेश
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) शिंकू-ला टनल (Shinku-La Tunnel) का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस टनल का निर्माण शिंकू-ला पास के नीचे आवागमन के लिए किया जायेगा. यह निमू-पदम-दारचा रोड (Nimu-Padam-Darcha) लिंक पर स्थित है. शिंकू-ला पास हिमाचल की लाहौल घाटी और लद्दाख की ज़ांस्कर घाटी के बीच 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
2. (b) सुजाई रैना
वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने सुजाई रैना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है. वहीं संदीप घोष भारत और दक्षिण एशिया के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर के रूप में अपनी भूमिका में बने रहेंगे.
3. (b) मणिपुर
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इंफाल में आयोजित एक समारोह में 'स्कूल ऑन व्हील्स' (School on Wheels) का उद्घाटन किया. इस पहल का उद्देश्य शिविरों में रह रहे बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है. इस पहल का संचालन विद्या भारती शिक्षा विकास समिति मणिपुर द्वारा किया जा रहा है.
4. (b) संजीव नौटियाल
आरबीआई ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में संजीव नौटियाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम के स्वतंत्र निदेशक हैं और विभिन्न संगठनों में सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे है.
5. (b) 08 मई
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थैलेसीमिया रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस (International Thalassemia Day) प्रतिवर्ष 08 मई को मनाया जाता है. विश्व थैलेसीमिया दिवस की स्थापना साल 1994 में थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष और संस्थापक पैनोस एंगलेज़ोस द्वारा की गई थी. थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है.
यह भी देखें:
Haryana Political Crisis: क्यों अल्पमत के बावजूद हरियाणा में नहीं गिरेगी सैनी सरकार? जानें वजह
T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, कब और किससे है भारत का मैच
Comments
All Comments (0)
Join the conversation