Current Affairs Daily Hindi Quiz: 09 फरवरी 2022

Feb 21, 2022, 12:37 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली, मध्य प्रदेश सरकार और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz
Current Affairs Daily Hindi Quiz

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली, मध्य प्रदेश सरकार और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. निम्न में से कौन सा केंद्रशासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विंडो क्लीयरेंस) सिस्टम लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है?

a. दिल्ली

b. दमन व दीव

c. लक्षद्वीप

d. जम्मू–कश्मीर

 

2. अमेरिका के प्रभावशाली सांसद पीट सेशंस ने भारतीय मूल के किस अमेरिकी को अपने क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह के लिए प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है?

a. हिमांशु बी पटेल

b. राहुल सचदेवा

c. अनिल अग्निहोत्री

d. मोहन पटेल

 

3. राष्ट्रपति जो बाइडेन के किस शीर्ष विज्ञान सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

a. लॉयड ऑस्टिन

b. एरिक लैंडर

c. रेक्स टिलरसन

d. कैथलीन हिक्स

 

4. मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर निम्न में से क्या करने की घोषणा की है?

a. नर्मदापुरम

b. रामपुर

c. कृष्णापुरी

d. शंकरपुर

 

5. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में निम्न में से किसे नया प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है?

a. सूबेदार बाना सिंह

b. सूबेदार राम सिंह

c. सूबेदार संजय कुमार

d. सूबेदार मनोज कुमार

 

6. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को पछाड़कर कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?

a. शिव नादर

b. लक्ष्मी मित्तल

c. कुमार बिड़ला

d. गौतम अडानी

 

7. हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने किस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

a. उर्दू

b. पंजाबी

c. मलयालम

d. संस्कृत

 

8. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में किस नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है?

a. परम प्रवेग

b. परम ज्योति

c. आगम किला

d. जलम प्रवेग

 

उत्तर- 

 

1. d. जम्मू–कश्मीर
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (एनएसडब्ल्यूएस) के साथ जुड़ने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. एनएसडब्ल्यूएस एक डिजिटल निवेशक मंच हैं. बयान में कहा गया है कि इस प्रणाली के जरिये निवेशक अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं के मुताबिक मंजूरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे और केंद्र शासित प्रदेश में कारोबारी सुगमता के लिहाज से यह एक बड़ा कदम है.

 

2. a. हिमांशु बी पटेल
अमेरिका के प्रभावशाली सांसद पीट सेशंस ने भारतीय मूल के अमेरिकी हिमांशु बी पटेल को अपने क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह के लिए प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है. पटेल ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं.

 

3. b. एरिक लैंडर
राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रमुख विज्ञान सलाहकार एरिक लैंडर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लैंडर का इस्तीफा बाइडेन प्रशासन में कैबिनेट स्तर पर पहला इस्तीफा है. 

 

4. a. नर्मदापुरम
मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम और होशंगाबाद के बाबई का नाम महान कवि माखन लाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने इन दोनों ही जगहों के नाम बदलने की घोषणा 3 फरवरी 2022 को सोशल मीडिय पर की थी. उसी को आगे बढ़ाते हुए नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद का नाम बदला गया है. 

 

5. c. सूबेदार संजय कुमार
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) ने परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता सूबेदार संजय कुमार को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया है. अकादमी ने कहा कि कैडेटों के लिए जम्मू-कश्मीर राइफल्स के 13वीं बटालियन के कुमार की नियुक्ति हमारे लिए बड़े गर्व की बात है. एनडीए ने कहा कि जूनियर कमीशंड अधिकारी को सेना में सेवा के प्रति समर्पण के लिए एयर मार्शल संजीव कपूर, एवीएसएम, वीएम, कमांडेंट, एनडीए द्वारा ‘सूबेदार मेजर’ के पद पर पदोन्नत किया गया है.

 

6. d. गौतम अडानी
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने मुकेश अंबानी को एक बार फिर पछाड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार अडानी 8850 करोड़ डॉलर (6.61 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ विश्व के 10वें सबसे अमीर और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इसमें पहले नंबर पर एलन मस्क, दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस, तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट, चौथे नंबर पर बिल गेट्स, पांचवें नंबर पर लैरी पेज, छठें नंबर पर सर्गी ब्रिन, सातवें नंबर वॉरेन बफेट, आठवें नंबर पर स्टीव बाल्मर तथा नौवें नंबर पर लैरी एलिसन हैं.

 

7. c. मलयालम
हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने मलयालम भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है. लाइसेंस रद्द करने के कारणों में गृह मंत्रालय के एक आदेश का हवाला दिया गया. गृह मंत्रालय द्वारा चैनल को 'सुरक्षा मंज़ूरी’ प्रदान किये जाने से इनकार करने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया था.

 

8. a. परम प्रवेग
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में “परम प्रवेग” नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है. परम प्रवेग सुपरकंप्यूटर में 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपरकंप्यूटिंग क्षमता है. यह किसी भारतीय शैक्षणिक संस्थान का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर है. इस सुपर कंप्यूटर को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News