Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में वनडे विश्व कप 2023, अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2023, विश्व डाक दिवस 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एशियन गेम्स 2023 में भारत ने कुल कितने गोल्ड मेडल जीते?
(a) 21 गोल्ड
(b) 25 गोल्ड
(c) 28 गोल्ड
(d) 30 गोल्ड
2. वनडे विश्व कप में सबसे तेज़ 1,000 रन बनाने का नया रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया?
(a) के एल राहुल
(b) डेविड वार्नर
(c) एडेन मार्कराम
(d) विराट कोहली
3. इस वर्ष अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) जोशुआ डी. एंग्रिस्ट
(b) क्लाउडिया गोल्डिन
(c) रघुराम राजन
(d) डेविड कार्ड
4. भारतीय वायु सेना ने अपने नए ध्वज का अनावरण किया, भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 07 अक्टूबर
(b) 08 अक्टूबर
(c) 09 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
5. 16वें कृषि विज्ञान कांग्रेस का आयोजन भारत के किस शहर में किया जायेगा?
(a) कोच्ची
(b) वाराणसी
(c) पटना
(d) चंडीगढ़
6. विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 06 अक्टूबर
(b) 07 अक्टूबर
(c) 08 अक्टूबर
(d) 09 अक्टूबर
7. जिओ मार्ट ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) रणवीर कपूर
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) विराट कोहली
उत्तर:-
1. (c) 28 गोल्ड
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है. भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए. एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं भारत ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. यह पहला मौका है जब भारत ने मेडल का शतक लगाया है. साल 1951 में आयोजित हुए पहले एशियन गेम्स में भारत ने 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज (कुल 51 मेडल) जीते थे.
2. (b) डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है. डेविड वार्नर ने 19 पारियों में यह कारनामा किया और वह विश्व कप में 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है. वार्नर ने यह उपलब्धि भारत के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल की है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 20-20 पारियों में यह कारनामा किया था.
3. (b) क्लाउडिया गोल्डिन
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार (2023) की घोषणा कर दी है. इस बार अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में 2023 के स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार क्लाउडिया गोल्डिन (Claudia Goldin) को दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाने के लिए, किये गए उनके शोध के लिए यह अवार्ड दिया गया है. 1946 में न्यूयॉर्क में जन्मी गोल्डिन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज, में प्रोफ़ेसर है.
4. (b) 08 अक्टूबर
भारतीय वायु सेना ने अपने 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने नए ध्वज का अनावरण किया. वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में मनाया गया. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने नए ध्वज का अनावरण किया. इस वर्ष वायुसेना दिवस का थीम - 'भारतीय वायुसेना-वैश्विक हवाईशक्ति' (IAF-Airpower Beyond Boundaries) था.
5. (a) कोच्ची
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला 10 अक्तूबर को कोच्ची में 16वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी द्वारा किया जायेया. इस कांग्रेस में भारत एवं विदेश से करीब 1500 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
6. (d) 09 अक्टूबर
विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिवस स्विस राजधानी बर्न में 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है. 1969 में टोक्यो, जापान में यूपीयू ने विश्व डाक दिवस की शुरुआत की थी. भारत में 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' का आयोजन 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जा रहा है.
7. (b) महेंद्र सिंह धोनी
जिओ मार्ट (JioMart) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. जिओ मार्ट भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में लगातार अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. इसके साथ ही कंपनी ने जिओ उत्सव नाम से एक नए अभियान की शुरुआत भी की है.
इसे भी पढ़ें:
इज़राइल का आयरन डोम डिफेन्स सिस्टम क्या है, इसकी क्षमता पर क्यों उठे सवाल? जानें
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation