Current Affairs Quiz In Hindi 11 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष, आईआरएफसी के नए सीएमडी, राफेल नडाल से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लिया टाटा
(b) माया टाटा
(c) नोएल टाटा
(d) एन चंद्रशेखरन
2. बिहार के किस जिले में स्थापित किया जायेगा राज्य का दूसरा टाइगर रिज़र्व?
(a) कैमूर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) भागलपुर
3. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी क्लीन एनर्जी के लिए किस आईआईटी के साथ सहयोग किया है?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी खडगपुर
4. आईआरएफसी लिमिटेड का नया सीएमडी किसे नियुक्त किया गया?
(a) आलोक कुमार
(b) मनोज कुमार दुबे
(c) अजय सिन्हा
(d) राजीव कपूर
5. हाल ही में किस टेनिस स्टार ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की?
(a) कार्लोस अल्कारेज
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मरे
6. साल 2024 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार हान कांग को प्रदान किया गया, वह किस देश की है?
(a) स्पेन
(b) थाईलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान
उत्तर:-
1. (c) नोएल टाटा
नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, वह रतन टाटा के सौतेले भाई हैं और टाटा समूह में गहरी भागीदारी रखते हैं. वह टाइटन सहित टाटा की कई कंपनियों में बोर्ड मेंबर है. वहीं टाटा संस की कमान नटराजन चंद्रशेखरन के हाथों में है, जो 2017 से चेयरमैन हैं.
2. (a) कैमूर
केंद्र सरकार ने बिहार राज्य के दूसरे टाइगर रिजर्व को अस्थायी मंजूरी दे दी है. यह रिज़र्व राज्य के कैमूर जिले में स्थापित किया जायेगा. यह निर्णय बिहार राज्य सरकार के एक प्रस्ताव के बाद आया और इसका उद्देश्य क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण में सुधार करना है. कैमूर के जंगल बिहार में सबसे बड़े हैं, जिनका क्षेत्रफल 1,134 वर्ग किमी है.
3. (c) आईआईटी दिल्ली
आईआईटी दिल्ली और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने क्लीन एनर्जी ट्रांजीशन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. एमओयू का उद्देश्य नीति विश्लेषण, ऊर्जा प्रौद्योगिकी रुझानों पर सूचना आदान-प्रदान करना है. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी एक पेरिस स्थित स्वायत्त अंतरसरकारी संगठन है, इसकी स्थापना 1974 में हुई थी.
4. (b) मनोज कुमार दुबे
हाल ही में मनोज कुमार दुबे को आईआरएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गयी है. मनोज कुमार इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स से पढ़ें है और वित्त और रेलवे प्रशासन, भारतीय रेलवे में कार्य का अनुभव भी है.
5. (b) राफेल नडाल
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने 22 बार ग्रैंड स्लैम का ख़िताब अपने नाम किया है. साथ ही वह करियर में गोल्डन स्लैम हासिल करने वाले भी खिलाड़ी है. नडाल ने अपने करियर में 92 एटीपी एकल खिताब जीते है, जिसमें एक ओलंपिक स्वर्ण पदक भी शामिल है.
6. (c) दक्षिण कोरिया
साल 2024 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग (Han Kang) को सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार हान को उनके गहन काव्यात्मक गद्य के लिए दिया गया. स्वीडिश अकादमी ने इस अवार्ड की घोषणा की है, इसके साथ 11 मिलियन स्वीडिश क्राउन की राशि भी प्रदान की जाएगी.
यह भी देखें: PM Internship Scheme 2024: टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, कौन हैं पात्र, और कितने मिलेंगे पैसे? जानें सब कुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation