Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, ग्रामीण सहकारी बैंकों, कोलंबिया के राष्ट्रपति और विश्व हाथी दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) कब मनाया जाता है?
a) 12 अगस्त
b) 11 अगस्त
c) 09 अगस्त
d) 13 अगस्त
2. निम्नलिखित में से कौन से दो देश चीन और मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच सहयोग समूह से हट गए हैं?
a) ग्रीस और हंगरी
b) स्लोवाकिया और स्लोवेनिया
c) क्रोएशिया और बुल्गारिया
d) लातविया और एस्टोनिया
3. नई दिल्ली में ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कौन किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) अमित शाह
d) नितिन गडकरी
4. निम्नलिखित में से किसे 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भारत में बूस्टर खुराक के रूप में अनुमोदित किया गया है?
a) कोविशील्ड
b) कॉर्बेवैक्स
c) कोवैक्सिन
d) स्पुतनिक V
5. कोलंबिया के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
a) गुस्तावो पेट्रो
b) फ़्रांसिया मार्केज़
c) जोस एंटोनियो ओकाम्पो
d) रोडोल्फो हर्नांडेज़
6. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) पोप फ्रांसिस
c) दलाई लामा
d) डेसमंड टूटू
7. विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
a) 10 अगस्त
b) 15 अगस्त
c) 9 अगस्त
d) 12 अगस्त
उत्तर:-
1. (a) 12 अगस्त
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) प्रतिवर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है, जो विश्व भर के युवाओं के योगदान की महत्ता को बताता है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस देश के विकास में युवाओं के प्रयासों पर केंद्रित है। यह दिवस वैश्विक समाज को आगे बढ़ाने और युवाओं के सांस्कृतिक और कानूनी परिवेश की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए दुनिया के युवाओं के प्रयासों को पहचान दिलाने के लिए मनाया जाता है।
2. (d) लातविया और एस्टोनिया
लातविया और एस्टोनिया चीन और मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच बने एक सहयोग समूह से हट गए हैं। दोनों देशों ने ताइवान पर बढ़ते सैन्य दबाव को लेकर चीन की पश्चिमी देशों की आलोचना के बीच यह कदम उठाया गया है। लातविया के विदेश मंत्री के अनुसार,देश की निरंतर भागीदारी वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय परिवेश में उनके सामरिक उद्देश्यों के अनुरूप नहीं थी।
3. (c) अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है। सम्मेलन का आयोजन सहकारिता मंत्रालय और राज्य सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय संघ द्वारा 12 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर गृह मंत्री, राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों का चयन करने के लिए प्रदर्शन पुरस्कार भी प्रदान किया।
4. (b) कॉर्बी वैक्स
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोवैक्सिन या कोविशील्ड के प्राथमिक टीकाकरण के 6 महीने बाद 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए आपातकालीन उपयोग के तहत एक हेटरोलोगस (heterologous) या विषम कोविड-19 बूस्टर खुराक के रूप में कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को मंजूरी दी है।
5. (a) गुस्तावो पेट्रो
गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने कोलंबिया (Columbia) के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। गुस्तावो पेट्रो ने सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का वादा किया है। हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत के साथ, पेट्रो कोलंबिया के पहले वामपंथी राष्ट्रपति बन गये है। अपने भाषण में, अपने चुनाव अभियान के कई वादों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि दशकों के खूनी संघर्ष के बाद, कोलंबिया को पूरी तरह से बदलाव की जरूरत है।
6. (c) दलाई लामा
तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा को 'dPal rNgam' डस्टन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह लद्दाख का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। दलाई लामा को मानवता के लिए विशेष रूप से केंद्र शासित प्रदेश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। यह इस पुरस्कार का छठा संस्करण था जिसे लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद द्वारा प्रदान किया गया।
7. (d) 12 अगस्त
विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) प्रतिवर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिवस हाथियों को उनके सामने आने वाले विभिन्न खतरों से बचाने और उनके संरक्षण पर केंद्रित है। विश्व हाथी दिवस की कल्पना हाथी प्रजनन फाउंडेशन और फिल्म निर्माता पेट्रीसिया सिम्स और माइकल क्लार्क ने की थी। इसका शुभारंभ आधिकारिक तौर पर 12 अगस्त 2012 को किया गया था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation