Current Affairs Quiz In Hindi 12 Sept 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में पीएम ई-ड्राइव योजना, सीताराम येचुरी का निधन, आयुष्मान कार्ड, संयुक्त राष्ट्र महासभा 79वां सत्र से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत कितने करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है?
(a) 8,900 करोड़
(b) 9,900 करोड़
(c) 10,900 करोड़
(d) 11,900 करोड़
2. किस राज्य में हाल ही में जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) महाराष्ट्र
3. सीताराम येचुरी का निधन हो गया वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध हस्ती थे?
(a) चिकित्सा
(b) राजनीति
(c) पत्रकारिता
(d) कृषि विज्ञान
4. भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कितने लाख रूपये की स्वास्थ्य बीमा को मंजूरी दी है?
(a) 1 लाख
(b) 3 लाख
(c) 4 लाख
(d) 5 लाख
5. हाल ही में किस देश ने 79वें महासभा सत्र में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश के रूप में सीट ग्रहण की?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) फिलिस्तीन
(d) सूडान
उत्तर:-
1. (c) 10,900 करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-Drive Scheme) को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अगले दो वर्षों में 10,900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक सुलभ बनाना और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है. इस योजना के तहत बैटरी से चलने वाले दो और तीन पहिया वाहनों, एंबुलेंस, ट्रकों और अन्य उभरते ईवी के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
2. (d) महाराष्ट्र
हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने बताया कि आदिवासी समुदायों के छात्रों के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण वाला एक जनजातीय विश्वविद्यालय नासिक में स्थापित किया जाएगा. राज्यपाल ने अपने नासिक दौरे के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी.
3. (b) राजनीति
वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury Passes Away) का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सीताराम येचुरी ने लगभग 50 साल पहले छात्र नेता के रूप में सीपीएम में अपनी यात्रा शुरू की थी. वे 2005 से 2015 तक पार्टी के महासचिव रहे और तीन लगातार कार्यकालों तक इस पद को संभाला. येचुरी ने साल 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के लिए भी गठबंधन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
4. (d) 5 लाख
भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी है. इस योजना से लगभग छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा. इस पहल के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड (Distinct Card) जारी किया जाएगा. इस योजना के तहत 5 लाख का बीमा कवर दिया गया है.
5. (c) फिलिस्तीन
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 79वां सत्र मंगलवार को न्यूयॉर्क में शुरू हुआ, जिसमें फ़िलिस्तीन, हालांकि संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य नहीं है, को महासभा हॉल में सदस्य देशों के साथ एक सीट आवंटित की गई. फ़िलिस्तीनी दूत रियाद मंसूर ने श्रीलंका और सूडान के बीच "फ़िलिस्तीन राज्य" लेबल वाली एक मेज पर अपना स्थान ग्रहण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation