Current Affairs Daily Hindi Quiz: 13 अप्रैल 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में आईपीएल 2022, ज्ञानपीठ पुरस्कार, कांगड़ा चाय और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में आईपीएल 2022, ज्ञानपीठ पुरस्कार, कांगड़ा चाय और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस देश ने हाल ही में ऐलान किया कि वह अपने 51 अरब डॉलर के पूरे विदेशी कर्ज (External Debt) को चुका पाने में असमर्थ है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. श्रीलंका
2. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ 100-छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए है?
a. हार्दिक पांड्या
b. रोहित शर्मा
c. दिनेश कार्तिक
d. सुरेश रैना
3. विश्व पार्किंसंस दिवस (World Parkinson’s Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 अगस्त
b. 12 मार्च
c. 11 अप्रैल
d. 20 मई
4. किस प्रसिद्ध असमिया कवि को हाल ही में 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया?
a. नीलमणि फूकन
b. लक्ष्मीनाथ बेजबरुवा
c. हेमचंद्र गोस्वामी
d. नलिनीधर भट्टाचार्य
5. किस राज्य की कांगड़ा चाय को यूरोपीय आयोग से जीआई टैग मिलेगा?
a. झारखंड
b. असम
c. पंजाब
d. हिमाचल प्रदेश
6. निम्न में से कौन सा देश 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा?
a. न्यूजीलैंड
b. ऑस्ट्रेलिया
c. जर्मनी
d. चीन
7. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस राज्य में विकास परियोजनाओं का समर्थन करने हेतु भारत के साथ 2 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a. असम
b. मेघालय
c. मणिपुर
d. नागालैंड
8. न्यूजीलैंड के किस तेज गेंदबाज ने अपने 17 साल पुराने पेशेवर करियर को समाप्त करने का फैसला करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की?
a. मैट हेनरी
b. हामिश बेनेट
c. हेनरी निकोल्स
d. जीत रावल
उत्तर-
1. d. श्रीलंका
भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने ऐलान किया कि वह अपने 51 अरब डॉलर के पूरे विदेशी कर्ज (External Debt) को चुका पाने में असमर्थ है और वह इस पर डिफॉल्ट करेगा. श्रीलंका सरकार ने इस कदम को 'अंतिम उपाय' बताया है. श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार इस समय खत्म हो चुका है, जिसके चलते वह विदेशों से जरूरी सामान नहीं आयात कर पा रहा है. श्रीलंका अपनी आजादी के बाद के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.
2. a. हार्दिक पांड्या
हार्दिक आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हार्दिक पंड्या 1046 गेंद खेलकर 100 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचे हैं. हालांकि, आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ 100-छक्के लगाने वाले क्रिकेटर आंद्रे रसल हैं जिन्होंने 657 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके बाद क्रिस गेल हैं जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 943 गेंद ली थीं.
3. c. 11 अप्रैल
पार्किंसंस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को ‘विश्व पार्किंसंस दिवस’ (World Parkinson’s Day) मनाया जाता है. पार्किंसंस रोग शरीर के गतिविधि में धीमापन, अकड़न और अस्थिरता पैदा कर सकता है. इस वर्ष ‘विश्व पार्किंसन दिवस’ को ‘इंटीग्रेटेड हेल्थ केयर’ थीम के तहत सेलिब्रेट किया गया है.
4. a. नीलमणि फूकन
प्रसिद्ध असमिया कवि नीलमणि फूकन को हाल ही में 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया. वयोवृद्ध कवि के स्वास्थ्य को देखते हुए पहली बार इस पुरस्कार का आयोजन असम में किया गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और ज्ञानपीठ चयन बोर्ड की चेयरपर्सन प्रतिभा रे ने 88 वर्षीय कवि को ट्रॉफी, चेक और स्मृतिचिह्न भेंट किया. फूकन जनकवि के रूप में जाने जाते हैं. इससे पहले उन्हें साहित्य अकादमी और पद्मश्री पुरस्कार मिल चुका है.
5. d. हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय को जल्द ही एक यूरोपीय आयोग भौगोलिक संकेत टैग (जीआई टैग) मिलेगा. यह टैग कांगड़ा चाय को यूरोपीय बाजार में प्रवेश करने का अवसर प्राप्त करने में मदद करता है. कांगड़ा चाय को साल 2005 में भारतीय जीआई टैग मिला. साल 1999 से, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र में चाय की खेती और विकास में लगातार सुधार हुआ है.
6. b. ऑस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य विभिन्न शहरों में साल 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. अधिकांश स्पर्धाओं का आयोजन क्षेत्रीय केंद्रों में होगा जो एक ही शहर में स्पर्धाओं के आयोजन के पारंपरिक मॉडल से अलग है. खेलों का आयोजन मार्च 2026 में विभिन्न शहरों और क्षेत्रीय केंद्रों में होगा जिसमें मेलबर्न, जीलोंग, बेंडिगो, बेलार्ट और जिप्सलैंड शामिल हैं. इन सभी शहरों में अलग खेल गांव होगा.
7. d. नागालैंड
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में भारत सरकार के साथ नगालैंड से जुड़े एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए. जिसके अनुसार, एशियाई विकास बैंक नगालैंड में जलवायु अनुकूल शहरी बुनियादी ढांचे को डिजाइन करने, संस्थागत क्षमता को मजबूत करने और नगरपालिका संसाधन जुटाने में सुधार के लिए 2 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण प्रदान करेगा.
8. b. हामिश बेनेट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हामिश बेनेट ने हाल ही में अपने 17 साल पुराने पेशेवर करियर को समाप्त करने का फैसला करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. बेनेट ने तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के लिए 31 मैचों में 43 विकेट लिए हैं. हाल ही में उन्होंने पिछले सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में भाग लिया था. बेनेट ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और एक महीने बाद अहमदाबाद में भारत के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments