Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में लिथुआनिया में भारत के नए राजदूत, मोबाइल-दोस्त-ऐप, पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अलोक सिन्हा
(b) देवेश उत्तम
(c) श्वेता आनंद
(d) राजीव कुमार
2. किस राज्य/ यूटी ने मोबाइल-दोस्त-ऐप लॉन्च किया है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) मध्य प्रदेश
3. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी है?
(a) 22
(b) 24
(c) 26
(d) 30
4. पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय ने रजत पदक जीता है?
(a) अर्जुन सिन्हा
(b) रुपेश कुमार
(c) विनय अवस्थी
(d) निशाद कुमार
5. रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) अमूल
(b) एफएसएसएआई
(c) कृषि मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
6. जून महीने के लिए आईसीसी मेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' किसे चुना गया है?
(a) वानिंदु हसरंगा
(b) शुभमन गिल
(c) विराट कोहली
(d) हैरी ब्रूक
उत्तर:-
1. (b) देवेश उत्तम
विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक देवेश उत्तम को लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है. देवेश उत्तम वर्ष 2003 के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी है. देवेश उत्तम वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत है.
2. (a) जम्मू और कश्मीर
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में आपका-मोबाइल-हमारा-दफ्तार के दृष्टिकोण के अनुरूप एक एडवांस मोबाइल-दोस्त-ऐप लॉन्च किया गया है. इसकी मदद से केंद्र शासित प्रदेश में नागरिक-केंद्रित सेवाओं की मोबाइल-आधारित डिलीवरी का कार्य किया जायेगा. मोबाइल-दोस्त-ऐप का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर के लोगों को उनके मोबाइल उपकरणों से सीधे सभी सरकारी नागरिक सेवाओं (G2C) तक पहुंच सुनिश्चित करना है.
3. (c) 26
रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों के 26 नौसैनिक प्रारूपों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने मंजूरी दी है. जिसमें 22 राफेल एमएस और 4 ट्विन सीटर ट्रेनर संस्करणों को मिलाकर 26 राफेल लड़ाकू विमान शामिल है. साथ ही तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बी खरीद को भी मंजूरी दी गयी है.
4. (d) निशाद कुमार
भारत के निशाद कुमार ने पेरिस में चल रही पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक जीता है. निशाद ने यह पदक हाई जंप टी47 इवेंट में हासिल किया. इस जीत के साथ, निशाद इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं. 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शीर्ष चार रैंक वाले एथलीट 2024 पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करेंगे.
5. (b) एफएसएसएआई
रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के बीच बाजरा के उपयोग और स्वस्थ भोजन प्रथाओं को बढ़ावा देने और सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इसका उद्देश्य कर्मियों के बीच आहार विविधता और बाजरा-आधारित खाद्य उत्पादों के पोषण संबंधी लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना है. FSSAI, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित एक वैधानिक निकाय है.
6. (a) वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ऑलराउंडर एशले गार्डनर को जून महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है. एशले गार्डनर, यह अवार्ड अभी तक तीन बार जीत चुकी है. हसरंगा को यह अवार्ड आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में किये गए शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
विश्व के पर्यटकों के पसंद के टॉप 10 शहरों में 2 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
50th GST Council Meeting: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation