Current Affairs Quiz In Hindi 14 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है.
1. अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किस अध्ययन के लिए डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन को दिया गया?
(a) आर्थिक विकास के मॉडल
(b) संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं
(c) वित्तीय बाजारों का विश्लेषण
(d) जलवायु परिवर्तन और अर्थव्यवस्था
2. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड महारत्न का दर्जा प्राप्त करने वाला कौन-सा केंद्रीय उद्यम बना है?
(a) 10वां
(b) 12वां
(c) 14वां
(d) 15वां
3. ISSF जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) मलेशिया
(b) भारत
(c) साउथ कोरिया
(d) चीन
4. हरमनप्रीत कौर ने IWLF वेटलिफ्टिंग इवेंट में किस भार वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया?
(a) 45 किलोग्राम
(b) 53 किलोग्राम
(c) 76 किलोग्राम
(d) 83 किलोग्राम
5. हाल ही में गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) का अतिरिक्त सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
(a) अरुण पूरी
(b) रमेश सिन्हा
(c) रविशंकर प्रसाद
(d) एल सत्या श्रीनिवास
6. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर किस टीम ने बनाया?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:-
1. (b) संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं
डारोन एसेमोग्लू (Daron Acemoglu), साइमन जॉनसन (Simon Johnson) और जेम्स ए रॉबिन्सन (James A. Robinson) को "संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं" (for studies of how institutions are formed and affect prosperity) के अध्ययन के लिए अर्थशास्त्र में 2024 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार को आधिकारिक तौर पर अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में बैंक ऑफ स्वीडन पुरस्कार के रूप में जाना जाता है.
2. (c) 14वां
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को महारत्न का दर्जा दिया गया है, जिससे यह भारत सरकार से यह प्रतिष्ठित वर्गीकरण प्राप्त करने वाला 14वां केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) बन गया है. यह मील का पत्थर एचएएल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है.
3. (b) भारत
आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में किया जायेगा. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) ने इसकी घोषणा की है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) भारत में निशानेबाजी की शीर्ष संस्था है.
4. (c) 76 किलोग्राम
वेटलिफ्टर हरमनप्रीत कौर ने IWLF नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 76 किलोग्राम सीनियर महिला वर्ग में क्लीन एंड जर्क में 127 किलोग्राम और कुल 223 किलोग्राम वजन उठाकर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. वहीं जूनियर वर्ग में हीना ने 123 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क और कुल 211 किलोग्राम वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया.
5. (d) एल सत्या श्रीनिवास
केंद्र सरकार ने हाल ही में एल सत्या श्रीनिवास को गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) का अतिरिक्त सीईओ नियुक्त किया है. वह वर्तमान में वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात है. वह पिछले सीईओ पी के सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें हाल ही में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
6. (a) भारत
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया, संजू सैमसन के पहले टी20 शतक की बदौलत टीम ने 297/6 का विशाल स्कोर बनाया. जो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी है.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation