Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो 2023, मोबाइल ऐप 'सरपंच संवाद', प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नेशनल इंजीनियर्स डे से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो के चौथे संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) बिहार
2. किस राज्य में मोबाइल एप्लिकेशन ऐप 'सरपंच संवाद' का अनावरण किया गया?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) हरियाणा
3. चीन ने हाल ही में किस देश में अपना राजदूत नियुक्त किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) म्यांमार
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस योजना के विस्तार को मंजूरी दी है?
(a) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(b) हर घर जल योजना
(c) जन धन योजना
(d) पीएम किसान योजना
5. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 13 सितंबर
(b) 14 सितंबर
(c) 15 सितंबर
(d) 16 सितंबर
6. नेशनल इंजीनियर्स डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 14 सितंबर
(b) 15 सितंबर
(c) 16 सितंबर
(d) 17 सितंबर
उत्तर:-
1. (a) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस विश्व व्यापार एक्सपो 2023 (World Trade Expo 2023) के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. यह विशेष रूप से एमएसएमई के लिए वैश्विक व्यापार संबंधों में सहायता के लिए भारत का सबसे बड़ा व्यापार मंच है. एक्सपो 3-4 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में औओजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई और ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज (एआईएआई) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा.
2. (c) असम
असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गुवाहाटी के राजभवन में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) के एक मोबाइल एप्लिकेशन ऐप 'सरपंच संवाद' का अनावरण किया. क्यूसीआई ने पूरे भारत में लगभग 2.5 लाख सरपंचों को जोड़ने के उद्देश्य से एक पहल के रूप में सरपंच संवाद अभियान शुरू किया है जो नेटवर्किंग, ज्ञान प्रसार और सहयोग के लिए एक समग्र मंच के रूप में कार्य करता है.
3. (b) अफगानिस्तान
चीन ने हाल ही में अफगानिस्तान में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है. अफगानिस्तान में नवनियुक्त चीनी राजदूत झाओ जिंग ने काबुल में तालिबान द्वारा नियुक्त कार्यवाहक प्रधान मंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंड से मुलाकात की. 20 साल के युद्ध के बाद अमेरिका और नाटो सेना की वापसी के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में नियंत्रण लिया था.
4. (a) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है. 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई थी.
5. (c) 15 सितंबर
अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) दुनिया भर में 15 सितंबर को मनाया जाता है. वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा एक प्रस्ताव के माध्यम से इसे लागू किया गया था. वर्ष 2008 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया था.
6. (b) 15 सितंबर
भारत में राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस (National Engineers' Day) हर साल 15 सितंबर को प्रसिद्ध भारतीय इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Sir Mokshagundam Visvesvaraya) की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. नेशनल इंजीनियर्स दिवस 2023 का थीम 'स्थायी भविष्य के लिए इंजीनियरिंग' (Engineering for a sustainable future) है.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation