Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में राष्ट्रीय हिंदी दिवस, ऑस्ट्रेलिया में भारत के अगले उच्चायुक्त, भारतीय सौर ऊर्जा निगम से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विदेश मंत्रालय ने किसे ऑस्ट्रेलिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया है?
(a) सुरेन्द्र सिन्हा
(b) गोपाल बागले
(c) नृपेन्द्र मिश्रा
(d) विनोद यादव
2. भारतीय सौर ऊर्जा निगम के निदेशक (वित्त) का पदभार किसने ग्रहण किया है?
(a) जोशीत रंजन सिकिदर
(b) अजय माकन
(c) पी के सिन्हा
(d) सैयद अकबरुद्दीन
3. हाल ही में किस भारतीय राज्य ने सेवा क्षेत्र के लिए नई नीति को मंजूरी दी है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
4. हरियाणा सरकार ने किसे हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) कंगना रनौत
(b) सपना चौधरी
(c) मीता वशिष्ठ
(d) एल्विश यादव
5. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 12 सितंबर
(b) 13 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 15 सितंबर
6. मदन लाल रैगर को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) केन्या
(b) स्पेन
(c) थाईलैंड
(d) कांगो गणराज्य
उत्तर:-
1. (b) गोपाल बागले
वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को ऑस्ट्रेलिया में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. बागले 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है. वर्तमान में वह श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त है. बागले ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में मनप्रीत वोहरा का स्थान लेंगे. बागले विदेश मंत्रालय में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. वह प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम के चुके है.
2. (a) जोशीत रंजन सिकिदर
जोशीत रंजन सिकिदर ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) में निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले वह राइट्स (आरआईटीईएस) लिमिटेड के समूह महाप्रबंधक (वित्त) और कंपनी सचिव के रूप में कार्यरत थे. भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड, भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक मिनीरत्न कंपनी है.
3. (d) उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने सेवा क्षेत्र के लिए नई नीति को मंजूरी दे दी है. नई नीति के तहत राज्य में 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने और 10 लाख श्रमिकों के कौशल विकास को सुविधाजनक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया.
4. (c) मीता वशिष्ठ
हरियाणा सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए स्थापित गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रतिष्ठित निर्देशक, निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक के असामयिक निधन के कारण यह पद रिक्त हो गया था. राज्य सरकार ने गवर्निंग काउंसिल के पहले अध्यक्ष के रूप में सतीश कौशिक को नियुक्त किया था.
5. (c) 14 सितंबर
प्रतिवर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस (hindi diwas) मनाया जाता है. हिंदी दुनिया में चौथी ऐसी भाषा है जो सर्वाधिक बोली जाती है. पूरी दुनिया में 80 करोड़ से अधिक लोग हिंदी भाषा बोलते और समझते है. वर्ष 1949 में भारत की संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया गया था. पहली बार वर्ष 1953 में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया था.
6. (d) कांगो गणराज्य
विदेश मंत्रालय ने मदन लाल रैगर (Madan Lal Raigar) को कांगो गणराज्य में अगले भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया है. मदन लाल रैगर वर्तमान में मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. भारत ने नवंबर 2019 में कांगो गणराज्य के ब्रेज़ाविल में एक राजनयिक मिशन शुरू किया था. कांगो गणराज्य एक मध्य अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी ब्रेज़ाविल है.
इसे भी पढ़ें:
कौन हैं Jaime Maussan जिन्होंने मैक्सिको की संसद में दिखाए 'एलियन' के शव?
हिंदी को 'हिंदी' नाम कैसे मिला?
भारत में कितनी होगी एप्पल की आईफोन 15 सीरीज़ के फोन्स की कीमत?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation