हिंदी देश की मातृभाषा ही नहीं हिंदी देश के गौरव का प्रतीक है. प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस (hindi diwas) मनाया जाता है. हिंदी भाषा भारत ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों में भी बोली जाती है. हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिला है, लेकिन यह भारत की आधिकारिक भाषा है.
हिंदी दुनिया में चौथी ऐसी भाषा है जो सर्वाधिक बोली जाती है. पूरी दुनिया में 80 करोड़ से अधिक लोग हिंदी भाषा को बोलते और समझते है. देश में अंग्रेजी के चलन के बढ़ जाने से हिंदी की उपयोगिता कम हो रही है ऐसे में हिंदी के महत्व और प्रचार प्रसार के लिए प्रतिवर्ष भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है.
1949 में राजभाषा का मिला था दर्जा:
वर्ष 1949 में भारत की संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के रूप में चुना था. पहली बार वर्ष 1953 में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया था. हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जाती है और हिंदी बोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है.
दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा:
पूरी दुनिया में हिंदी बोले जाने की बात करें तो यह चौथी सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है. चीनी भाषा मन्दारिन दुनिया में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है. स्पेनिश और अंग्रेजी भी दुनिया के सर्वाधिक देशों में बोली जाती है इसके बाद हिंदी का नंबर आता है.
14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस:
भारतीय संविधान सभा द्वारा काफी लंबी बहस और चर्चा के बाद 14 सितंबर को ही हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया गया था. हिंदी को देवनागरी लिपि में देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था. 14 सितंबर का चुनाव खुद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था.
हिंदी को "हिंदी" नाम कैसे मिला?
इस लेख की मदद से आप हिंदी दिवस के इतिहास से जुड़ी बहुत सारी बातें जन चुके होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि हिंदी को हिंदी नाम कैसे मिला तो चलिये हम बताते है. आपको जान कर हैरानी होगी कि हिंदी नाम खुद ही दूसरी भाषा से लिया गया है. यह नाम फारसी शब्द ‘हिंद’ से लिए गया है जिसका अर्थ सिंधु नदी की भूमि से जुड़ा हुआ है. 11वीं शताब्दी के आसपास फारसी बोलने वाले लोगों ने सिंधु नदी के किनारे रहने वाले लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा को हिंदी नाम दिया था.
इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी:
भारत के अतिरिक्त जिन देशों में hindi बोली जाती है उसमें पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, बांग्लोदश, फिजी, श्रीलंका, मालदीव, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, मॉरिशस, यमन, युगांडा और त्रिनाड एंड टोबैगो, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल है.
फिजी की आधिकारिक भाषा है हिंदी:
फिजी में हिंदी बोलने वालों की संख्या काफी अधिक है और इसे यहां की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है. फिजी की लगभग 38% आबादी भारतीय मूल के लोगों की है. हिंदी के अलावा, देश में अन्य दो आधिकारिक भाषाएँ फिजीयन और अंग्रेजी हैं. ब्रिटिश गिरमिटिया श्रम प्रणाली के दौरान गिरमिटिया मजदूरों के रूप में भारतीयों के फिजी जाने के कारण हिंदी फिजी में अस्तित्व में आया.
इसे भी पढ़ें:
एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation