एप्पल ने ग्लोबल मार्केट में आईफोन 15 सीरीज के फोन्स लांच कर दिए है. एप्पल ने 15 सीरीज के 4 नए मॉडल लांच किये है जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है.
ऐसा पहली बार जब एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में दो ऐसे फीचर दिए है जो पहले आईफोन में नहीं दिए गए थे. आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में नैनोमीटर प्रोसेसर (A17 Pro) और टाइटेनियम बॉडी मिल रही है.
आईफोन 15 सीरीज के फोन में 4K60 FPS इमेज फीचर मिल रहा है. आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है दोनों के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे है. वहीं प्रो वेरिएंट के फीचर्स लगभग एक समान है लकिन प्राइस अलग है.
The iPhone 15 Pro models feature a lighter body and thinner bezels
— Apple Hub (@theapplehub) September 13, 2023
Do you like the updated design? pic.twitter.com/40kG2uLpqm
भारत में आईफोन 15 सीरीज की प्राइस:
आईफोन 15 प्रो मैक्स (1TB स्टोरेज) की भारत में प्राइस 1,99,900 रुपये रखी गयी है. वहीं आईफोन 15 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स की भारत में कीमत 1,59,900 रुपये रखी गयी है. यह 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है.
आईफोन 15 के फीचर:
इसमें डायनामिक आइलैंड दिया गया है जो अलर्ट और लाइव गतिविधियों का अलर्ट देगा. इसमें सुपर-हाई-रिज़ॉल्यूशन फ़ोटो के लिए एक नया 48MP मुख्य कैमरा दिया गया है. इसे एल्यूमीनियम डिज़ाइन में तैयार किया गया है. चार्जिंग के लिए USB‑C टाइप दिया गया है.
आईफोन 15 मॉडल:
128 जीबी | 79,900 रुपये |
256 जीबी | 89,900 रुपये |
512 जीबी | 1,09,900 रुपये |
कलर ऑप्शन | ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक |
आईफोन 15 प्लस मॉडल:
128 जीबी | 89,900 रुपये |
256 जीबी | 99,900 रुपये |
512 जीबी | 1,19,900 रुपये |
कलर ऑप्शन | ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक |
आईफोन 15 प्रो मॉडल:
128 जीबी | 1,34,900 रुपये |
256 जीबी | 1,44,900 रुपये |
512 जीबी | 1,64,900 रुपये |
1 टीबी | 1,84,900 रुपये |
कलर ऑप्शन | नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम |
आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल:
256 जीबी | 1,59,900 रुपये |
512 जीबी | 1,79,900 रुपये |
1 टीबी | 1,99,900 रुपये |
कलर ऑप्शन | नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम |
क्या है आईफोन 15 का एक्शन बटन:
ऑल-न्यू एक्शन बटन रिंग और साइलेंट के बीच टॉगल करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सिंगल-फ़ंक्शन स्विच को हटा दिया गया है और इसकी जगह 'एक्शन बटन' को पेश किया गया है. इसकी मदद से कैमरे या फ्लैशलाइट को फ़ास्ट मोड में एक्टिव किया जा सकता है. साथ ही वॉयस मेमो, फोकस मोड, ट्रांसलेट और मैग्निफायर जैसे फीचर को यूज़ किया जा सकता है.
क्या है नए फीचर:
आईफोन 15 सीरीज के टॉप मॉडल में हैंडसेट एप्पल के लेटेस्ट चिपसेट A17 प्रो के साथ पेश किया गया है. A17 चिपसेट एप्पल का नया नैनोमीटर प्रोडक्शन प्रोसेसर है.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus को टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील फ्रेम बॉडी के साथ पेश किया गया है. साथ ही दोनों फोन 6.1 इंच और 6.7 इंच स्क्रीन के साथ लांच किया गया है.
वही कैमरे की बात करें तो iPhone 15 pro और Pro Max में रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा और 24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा मिलेगा. साथ ही थर्ड कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
भारत के पहले समुद्रयान मिशन 'मत्स्य 6000' की क्या है खासियत, जानें
जानें दुनिया के सबसे उंचे फाइटर एयरफील्ड के बारें में, जिसका विकास कर रहा भारत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation