लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको की संसद में एलियन (Alien) को लेकर एक असामान्य घटना देखने को मिली है. इसे मानव सभ्यता के इतिहास से जोड़कर देखा जा रहा है. इस घटना के बाद से आने वाले समय में लोगों में एलियन और यूएफओ को लेकर रूचि और बढ़ गयी है.
इस घटना के बाद से ही मैक्सिको की संसद चर्चा में आ गयी है. ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ये शव देखने में काफी छोटे हैं.
Two alleged "non-human" alien corpses have been shown to Mexican officials today pic.twitter.com/UU0SyJhvW8
— Latest in space (@latestinspace) September 13, 2023
मैक्सिको की संसद में 'एलियन' के शव:
हाल ही में मैक्सिको की संसद में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान दो 'एलियन शव' को प्रदर्शित किया गया. एलियन के इन शवों को यूएफओ विशेषज्ञ और जर्नलिस्ट जेम मौसॉ (Jaime Maussan) ने पेश किया. इस असामान्य घटना की चर्चा इस समय पूरी दुनिया में हो रही है.
क्या दावा किया जा रहा एलियन के शवों के बारें में:
कथित तौर पर इन दो 'एलियन शव' को मैक्सिको की संसद में पर्यवेक्षकों के लिए रखे गए है. इससे जुड़े आयोजकों का दावा है कि ममी बन चुकीं लाशें 1000 साल पुरानी हैं और इन्हें पेरू के कूस्को से लाया गया है.
यूएफओ विशेषज्ञ जेम मौसॉ का कहना है कि इन नमूनों का मैक्सिको की एक यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया गया है. इसका अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि रेडियोकार्बन डेटिंग के आधार पर इसके डीएनए साक्ष्य हासिल किये गए है.
शीशे के बॉक्स में रखे गए थे शव:
एलियन के इन शवों को शीशे के बॉक्स में रखे गए थे ताकि और लोग भी इसे देख सके. इस कार्यक्रम में अमेरिकी नौसेना के पूर्व पायलट रयान ग्रेव्स ने भी भाग लिया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उड़ानों के दौरान उनका सामना यूएफओ से हुआ था. जेम मौसॉ ने इस दौरान मैक्सिको सरकार और अमेरिका के अधिकारियों इसकी जानकारी दी.
एलियन शव की 3 उंगलियां:
जेम मौसॉ के अनुसार, ये नमूने हमारी पृथ्वी के विकास के हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये एक शैवाल की खान में मिले जो बाद में जीवाश्म में बदल गए थे. ये शव देखने में काफी छोटे हैं. मौसॉ की माने तो इन एलियन शव की 3 उंगलियां भी दिख रही है.
संसद कार्यक्रम में मैक्सिकन सरकार के सदस्यों और अमेरिकी अधिकारियों को संबोधित करते हुए, मौसॉ ने शपथ के तहत कहा, "ये नमूने हमारे स्थलीय विकास का हिस्सा नहीं हैं.
कौन है जेम मौसॉ?
जेम मौसॉ मैक्सिकन पत्रकार और यूएफओलॉजिस्ट (UFOlogist) है. उन्होंने टीवी एज्टेका जैसे प्रसिद्ध मैक्सिकन मीडिया के लिए काम किया है.
वर्ष 2015 में,मौसॉ ने दावा किया था कि पेरू में नाज़्का लाइन्स के पास मिली एक ममी किसी एलियन की थी. हालाँकि, Snopes.com की कथित जांच के अनुसार, यह दावा गलत पाया गया था. मौसॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, ममीकृत शव एक मानव बच्चे की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation