Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, ईवी-रेडी इंडिया डैशबोर्ड, ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' जीता है?
(a) 'पुष्पा': 'द राईज'
(b) 'रॉकेट्री': 'द नांबी इफेक्ट'
(c) 'गंगूबाई काठियावाडी'
(d) 'मिमी'
2. किस केन्द्रीय मंत्री ने ईवी-रेडी इंडिया डैशबोर्ड को लांच किया है?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(c) स्मृति ईरानी
(d) आरके सिंह
3. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया?
(a) वियतनाम
(b) साउथ अफ्रीका
(c) थाईलैंड
(d) इंग्लैंड
4. ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
5. रक्षा मंत्रालय ने आईएनएस ब्यास के मिड लाइफ अपग्रेड के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(c) डीआरडीओ
(d) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
6. चौथे एशियाई पैरा खेलों का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत
(b) चीन
(c) वियतनाम
(d) थाईलैंड
उत्तर:-
1. (b) 'रॉकेट्री': 'द नांबी इफेक्ट'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किये. आर. माधवन द्वारा निर्देशित 'रॉकेट्री': 'द नांबी इफेक्ट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड प्रदान किया गया. वहीं आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाडी' और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन करने वाली फिल्म का अवार्ड लोकप्रिय फिल्म 'आर-आर-आर' को दिया गया है.
2. (d) आरके सिंह
विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ईवी-रेडी इंडिया (EV-Ready India) डैशबोर्ड को लॉन्च किया है. विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, डैशबोर्ड एक फ्री डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो रियल टाइम में इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े मामलों में मदद प्रदान करेगा. डैशबोर्ड ने 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों में 45 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है.
3. (a) वियतनाम
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वियतनाम के ताओ डैन पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिमा का अनावरण भारत और वियतनाम के बीच दोस्ती का एक प्रतीकात्मक क्षण है. अभी हाल ही में एस जयशंकर ने वियतनाम में ही रविन्द्रनाथ टैगोर की एक प्रतिमा का अनावरण किया था. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है.
4. (c) मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया. यह शिखर सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने ब्ल्यू इकॉनोमी के दीर्घकालीन ब्लूप्रिंट 'अमृत काल विजन 2047' (Amrit Kaal Vision 2047) का भी उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने दीनदयाल पोर्ट अथोरिटी में टूना टेकरा 'ऑल वेदर डीप ड्राफ्ट टर्मिनल' की आधारशिला भी रखी.
5. (b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
रक्षा मंत्रालय ने कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ 313.42 करोड़ रुपये की कुल लागत वाले एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है. इसके तहत "आईएनएस ब्यास" के मिड लाइफ अपग्रेड और उसे पुन: सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा. आईएनएस ब्यास अपग्रेड होने के बाद साल 2026 तक भारतीय नौसेना में फिर से शामिल हो जायेगा.
6. (b) चीन
चौथे एशियाई पैरा खेलों का आयोजन चीन के हांगझू शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक किया जायेगा. इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 303 एथलीटों सहित 446 सदस्यीय दल करेगा. भारतीय दल के 303 खिलाड़ियों में 191 पुरुष और 112 महिला खिलाड़ी है. हाल ही में संपन्न हुए एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था.
इसे भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट ने Same Sex Marriage को मान्यता देने से किया इनकार
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
ICC World Cup 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation