Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में रूस-यूक्रेन युद्ध, विश्व यकृत दिवस, हुनर हाट और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विश्व बैंक ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण 2022 के लिए वैश्विक विकास अनुमान को 4.1 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 3.9 प्रतिशत
b. 1.8 प्रतिशत
c. 2.6 प्रतिशत
d. 3.2 प्रतिशत
2. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने किस देश के राष्ट्रपति से रूस के लिए “आतंकवाद के प्रायोजक राज्य” टैग की मांग की है?
a. अमेरिका
b. चीन
c. जापान
d. फ्रांस
3. विश्व यकृत दिवस (World Liver Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 17 अगस्त
c. 19 अप्रैल
d. 26 मई
4. किस राज्य के संगीतकार प्रफुल्ल कर (Prafulla Kar) का हाल ही में निधन हो गया?
a. ओड़िशा
b. पंजाब
c. झारखंड
d. बिहार
5. हाल ही में किस शहर में 'हुनर हाट' (Hunar Haat) के 40वें संस्करण का उद्घाटन किया गया?
a. लखनऊ
b. पटना
c. जयपुर
d. मुंबई
6. भारत के अगले थल सेना प्रमुख निम्न में से कौन होंगे?
a. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
b. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
c. लेफ्टिनेंट जनरल जीएस रेड्डी
d. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
7. भारत और किस देश ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की?
a. नेपाल
b. चीन
c. फिनलैंड
d. रूस
8. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने किस शहर में 10 दिवसीय राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास का उद्घाटन किया?
a. नई दिल्ली
b. बेंगलुरु
c. चेन्नई
d. कोलकाता
उत्तर-
1. d. 3.2 प्रतिशत
विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने हाल ही में कहा कि बैंक ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण 2022 के लिए वैश्विक विकास अनुमान को 4.1 प्रतिशत से घटाकर 3.2 प्रतिशत कर दिया है. उन्होंने कहा कि आपूर्ति व्यवधानों के कारण खाद्यान्न, ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर उन्नत और कई विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए पूर्वानुमानों में कटौती की जा रही है.
2. a. अमेरिका
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन से रूस के लिए ‘आतंकवाद के प्रायोजक राज्य’ टैग की मांग की है. बता दें ऐसा करने से रूस के खिलाफ अमेरिकी सरकार के पास उपलब्ध सबसे कठोर प्रतिबंधों को सक्रिय किया जाएगा. अब तक, चार देशों को ‘आतंकवाद के राज्य प्रायोजक’ टैग दिया गया है. वे सीरिया, ईरान, उत्तर कोरिया और क्यूबा हैं. किसी देश को एक बार दिया गया यह टैग उसकी वित्तीय प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है.
3. c. 19 अप्रैल
विश्व यकृत दिवस (World Liver Day) हर साल 19 अप्रैल को मनाया जाता है. विश्व लीवर दिवस मानव शरीर में यकृत (लीवर) के बारे में जागरूकता और इसके महत्व के बारे में जानकारी बढाने हेतु मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, भारत में लीवर की बीमारियां मृत्यु का 10वां सबसे आम कारण है.
4. a. ओड़िशा
ओड़िशा के संगीतकार प्रफुल्ल कर (Prafulla Kar) का हाल ही में निधन हो गया. उड़िया म्यूजिक इंडस्ट्री में प्रफुल्ल कर जाना-माना नाम थे. कला के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है. साल 2004 में उन्हें जयदेव पुरस्कार और 2015 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. प्रफुल्ल कर ने 70 उड़िया और 4 बांग्ला फिल्मों में गाने गाए थे.
5. d. मुंबई
हाल ही में मुंबई में 'हुनर हाट' (Hunar Haat) के 40वें संस्करण का उद्घाटन किया गया. इस संस्करण में 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए 1000 से अधिक शिल्पकारों और कारीगरों ने भाग लिया. वर्तमान वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा में हुनर हाट की अवधारणा देश की कला और शिल्प की पुश्तैनी विरासत की रक्षा एवं उसे बढ़ावा देने, पारंपरिक कारीगरों तथा शिल्पकारों का समर्थन करने के लिये प्रस्तुत की गई है.
6. b. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pandey) देश के अगले थल सेना प्रमुख होंगे. वे इसी महीने 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की जगह 01 मई को भारतीय सेना की कमान संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे जनरल एमएम नरवणे के बाद भारतीय सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. वे 29वें सेनाध्यक्ष होंगे. इस साल फरवरी में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती के स्थान पर भारतीय सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला था.
7. c. फिनलैंड
भारत और फिनलैंड क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करेंगे. बता दें इसके जरिए दोनों देशों की जरूरतों को पूरा करने हेतु नवीन अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, भारतीय पक्ष ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क सेंटर के लिए तीन प्रमुख संस्थानों, आईआईटी-मद्रास, आईआईएसईआर-पुणे और सी-डैक-पुणे की पहचान की है.
8. a. नई दिल्ली
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में 10 दिवसीय राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि देश के साइबर स्पेस पर किसी भी प्रकार के खतरे का सीधा प्रभाव सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ेगा. उन्होंने अपने भाषण में देश में डिजिटल क्रांति का उल्लेख किया और सरकार की तरफ से शुरू की गई सभी डिजिटल सेवाओं के महत्व को रेखांकित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation