Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में नेशनल क्वांटम मिशन,वर्ल्ड लिवर डे, विज़डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. ‘नेशनल क्वांटम मिशन’ के तहत कितने करोड़ रुपये मंजूर किये गए है?
(a) 1,000 करोड़
(b) 3,000 करोड़
(c) 6,000 करोड़
(d) 8,000 करोड़
2. वर्ल्ड लिवर डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 18 अप्रैल
(b) 19 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 21 अप्रैल
3. भारत की किस लॉन्ग जम्पर ने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया है?
(a) प्रीति कुमारी
(b) सुरभि निगम
(c) शैली सिंह
(d) अंजू सिन्हा
4. विज़डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?
(a) झूलन गोस्वामी
(b) मिताली राज
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) पूनम यादव
5. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है?
(a) 538 करोड़
(b) 638 करोड़
(c) 700 करोड़
(d) 1000 करोड़
6. किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में 'युवा पोर्टल' लॉन्च किया है?
(a) एस जयशंकर
(b) पीयूष गोयल
(c) स्मृति ईरानी
(d) डॉ. जितेंद्र सिंह
7. आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) के एल राहुल
(d) रोहित शर्मा
उत्तर:-
1. (c) 6,000 करोड़
केन्द्र सरकार ने नेशनल क्वांटम मिशन को मंजूरी दे दी है. यह फैसला आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. इसका उद्देश्य क्वांटम प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले आर्थिक विकास में तेजी लाना है. मिशन के तहत 2023-24 से 2030-31 की अवधि के कुल 6,000 करोड़ रुपये मंजूर किये गए है. इस मिशन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा.
2. (b) 19 अप्रैल
लिवर के महत्व के बारें में जागरूकता फ़ैलाने के लिए विश्व भर में 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है. यह दिवस यकृत से जुड़ी बीमारियों के बारें में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है. लिवर दिवस 2023 का थीम फैटी लिवर के बारें में लोगों को जागरूक करने पर आधारित है. इस वर्ष का थीम 'सतर्क रहें, लिवर की नियमित जांच कराएं, फैटी लिवर किसी को भी प्रभावित कर सकता है' (Be Vigilant, Do Regular Liver Check-Up, Fatty Liver Can Affect Anyone) है.
3. (c) शैली सिंह
शैली सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित इंडियन ग्रां प्री-4 में महिलाओं की लंबी कूद इवेंट में जीत हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. वह अब भारत के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी जम्प लगायी. केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शैली को जीत पर बधाई दी है. मंत्री ने आगे कहा कि शैली, टारगेट ओलंपिक पोडियम, टॉप स्कीम, के तहत ट्रेनिंग कर रही है.
4. (c) हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को वर्ष 2023 के लिए विज़डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर चुना गया है. हरमनप्रीत 'विज़डन क्रिकेटर ऑफ द इयर' बनने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडेल, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बेन फॉक्स न्यूज़ीलैंड के ऑल-राउंडर डैरिल मिचल और इंग्लिश पेसर मैथ्यू पॉट्स को चुना गया है. भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T-20 फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है.
5. (b) 638 करोड़
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत, आठ परियोजनाओं के लिए 638 करोड़ रुपये मंजूर किये गए है. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी अशोक कुमार की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है. इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य हिंडन नदी में प्रदूषण को कम करना है, जो यमुना नदी की एक सहायक नदी है. 'हिंडन कायाकल्प योजना' (Hindon Rejuvenation Plan) के तहत शामली जिले में प्रदूषण कम करने के लिए 407.39 करोड़ रुपये की लागत वाली चार परियोजनाओं को मंजूरी दी गई.
6. (d) डॉ. जितेंद्र सिंह
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में युवा पोर्टल लॉन्च किया, जो संभावित युवा स्टार्ट-अप को जोड़ने और आगे बढ़ाने में मदद करेगा. साथ ही उन्होंने एक 'सप्ताह-एक प्रयोगशाला' कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 6 जनवरी 2023 को "वन वीक- वन लैब" अभियान शुरू किया था.
7. (d) रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है. कल हैदराबाद में SRH के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. रोहित के अब आईपीएल में 6,014 रन हो गए है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से पहले आईपीएल में 6000 रन का आकड़ा भारत के विराट कोहली, शिखर धवन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने हासिल किया है. रोहित आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation