Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में संविधान सदन, CBI के नए डीआईजी, होयसल के पवित्र मंदिर समूह, इंटरनेशनल रेड पांडा डे से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के लिए क्या नाम सुझाया है?
(a) संविधान भवन
(b) संविधान सदन
(c) राष्ट्र गौरव सदन
(d) गांधी भवन
2. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) प्रसार भारती
(b) नीति आयोग
(c) रिलायंस फाउन्डेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
3. भारत की G-20 अध्यक्षता पर ‘पीपुल्स G-20’ नामक ई-पुस्तक का अनावरण किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) एस जयशंकर
(c) अनुराग ठाकुर
(d) अपूर्व चंद्रा
4. ‘होयसल के पवित्र मंदिर समूह को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल किया गया है, यह किस राज्य में है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
5. इंटरनेशनल रेड पांडा डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 18 सितंबर
(b) 19 सितंबर
(c) सितंबर के दूसरे शनिवार को
(d) सितंबर के तीसरे शनिवार को
6. भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी ने परियोजनाओं के वित्तपोषण के किस बैंक के साथ समझौता किया है?
(a) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
7. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए उप महानिरीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कुलदीप द्विवेदी
(b) अमन सिन्हा
(c) विजय कोहली
(d) अंगद मिश्रा
उत्तर:-
1. (b) संविधान सदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन जाने से पहले पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपना आखिरी भाषण दिया. इस अवसर पर उन्होंने पुराने संसद भवन के लिए 'संविधान सदन' नाम सुझाया. पुराना संसद भवन ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया था. गौरतलब है कि भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
2. (a) प्रसार भारती
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए है. इनमें प्रसार भारती, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन शामिल है. प्रसार भारती के साथ हुए समझौता ज्ञापन के मुताबिक जल्द डीडी न्यूज और डीडी इंटरनेशनल चैनलों के एंकर खादी परिधानों में नजर आएंगे. इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने एक डैशबोर्ड और एटीआर पोर्टल भी लॉन्च किया.
3. (d) अपूर्व चंद्रा
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा ने नई दिल्ली में भारत की G-20 की अध्यक्षता पर ‘पीपुल्स G-20’ (People’s G20) नामक ई-पुस्तक का अनावरण किया. यह पुस्तक भारत की G-20 अध्यक्षता पर आधारित है. इस पुस्तक में तीन भाग हैं, पहला भाग नई दिल्ली में 9-10 सितंबर 2023 के दौरान आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ा है. गौरतलब है कि अगला G-20 शिखर सम्मेलन ब्राजील की अध्यक्षता में 2024 में आयोजित किया जायेगा.
4. (c) कर्नाटक
कर्नाटक स्थित ‘होयसल के पवित्र मंदिर समूह’ बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसल मंदिरों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को इस लिस्ट में शामिल किया गया था. इसके साथ ही भारत में यूनेस्को विश्व धरोहरों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है. होयसल मंदिर 12वीं-13वीं शताब्दी में बनाए गए थे, जो कला एवं साहित्य के संरक्षक माने जाने वाले होयसल राजवंश की राजधानी थी.
5. (d) सितंबर के तीसरे शनिवार को
प्रतिवर्ष सितंबर माह के तीसरे शनिवार को, दुनिया भर में इंटरनेशनल रेड पांडा डे मनाया जाता है. यह दिवस रेड पांडा के संरक्षण और बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस साल यह 16 सितंबर (सितंबर का तीसरा शनिवार) को मनाया गया. रेड पांडा की प्रजाति एक बार फिर विलुप्त होने के कगार पर पहुंच रही इनकी रक्षा के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा. इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2010 में की गयी थी.
6. (a) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विविध स्पेक्ट्रम के लिए को-लेंडिंग और लोन सिंडिकेशन को बढ़ावा देना है. भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक मिनी रत्न कंपनी है.
7. (a) कुलदीप द्विवेदी
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कुलदीप द्विवेदी की नियुक्ति की बात कही गयी है. वह वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में DIG के पद पर कार्यरत हैं. कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार कुलदीप को आईटीबीपी के डीआइजी पद से हटाकर सीबीआई में डीआइजी के पद पर स्थानांतरित करने की मंजूरी दी गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation