Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में विश्व विरासत दिवस, स्मार्ट सिटीज मिशन, भारतीय वायुसेना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एल-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. असम
d. राजस्थान
2. विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 अप्रैल
c. 18 अप्रैल
d. 20 नवंबर
3. स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत देश के कितने शहरों का विकास किया जा रहा है?
a. 100
b. 140
c. 180
d. 120
4. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने 19 अप्रैल 2022 को सुखोई लड़ाकू विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
a. नाग मिसाइल
b. ब्रह्मोस मिसाइल
c. अग्नि मिसाइल
d. पृथ्वी मिसाइल
5. अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कार्यकारी सचिव एवं रक्षा सलाहकार निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. कोमल अग्निहोत्री
b. सोनम सचदेवा
c. शांति सेठी
d. कमला त्रिपाठी
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के बनासकांठा में 600 करोड़ रुपए की लागत से बने बनास डेयरी के नए परिसर और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का हाल ही में लोकार्पण किया?
a. पंजाब
b. गुजरात
c. राजस्थान
d. दिल्ली
7. केंद्र सरकार ने कोविड-19 से लड़ते हुए जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों को 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज' (पीएमजीकेपी) के तहत मिलने वाली बीमा योजना को 19 अप्रैल 2022 से कितने दिनों की अवधि के लिए बढ़ा दिया है?
a. 180
b. 220
c. 320
d. 110
8. एचडीएफसी लिमिटेड अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की सहायक कंपनी को एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा?
a. 15 प्रतिशत
b. 13 प्रतिशत
c. 18 प्रतिशत
d. 10 प्रतिशत
उत्तर-
1. d. राजस्थान
एल-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान है. यह सर्वर राज्य सरकार को अपनी प्रमुख डिजिटल सेवाएं प्रदान करने और ई-गवर्नेंस लागू करने में सहायता करेगा. यह नई सुविधा राज्य के इंटरनेट बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी तथा सभी इंटरनेट-आधारित संचालन की लचीलापन और सुरक्षा में सुधार करने में भी सहायता करेगी. राजस्थान में स्थापित एल-रूट सर्वर पहला है जिसे राज्य स्तर पर तैनात किया गया है.
2. c. 18 अप्रैल
हर साल 18 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) मनाया जाता है. यह दिन विरासत के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु मनाया जाता है. यह दिन विश्वभर में विरासत को संरक्षित और संरक्षित करने के तरीकों को भी बढ़ावा देता है. भारत में कुल 3691 स्थल और स्मारक हैं. उनमें से 40 को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों के रूप में नामित किया गया है.
3. a. 100
स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत देश के 100 शहरों का विकास किया जा रहा है. उनमें से 80 में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (Integrated Command and Control Centres) पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं. 15 अगस्त 2022 तक बाकी बचे हुए शहरों में भी एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र होंगे. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य 100 आत्मनिर्भर, नागरिक अनुकूल शहरी बस्तियों को विकसित करना है.
4. b. ब्रह्मोस मिसाइल
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने 19 अप्रैल 2022 को सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. केंद्र सरकार ने साल 2016 में ब्रह्मोस के हवा से मार करने में सक्षम संस्करण को 40 से अधिक सुखोई लड़ाकू विमानों में जोड़ने का निर्णय किया था. ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत एवं रूस का संयुक्त उपक्रम है, जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है. इन मिसाइलों को पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों तथा जमीन से लॉन्च किया जा सकता है.
5. c. शांति सेठी
शांति सेठी को अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कार्यकारी सचिव एवं रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. शांति सेठी ने दिसंबर 2010 से मई 2012 तक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रा यर ‘यूएसएस डीकैचर’ को कमांड किया था. वहीं भारत दौरे पर आए अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज की वे पहली महिला कमांडर भी थीं. शांति सेठी ने अपने कार्यकाल में अमेरिकी युद्धपोत की भी कमान संभाली थी. वे साल 1993 में अमेरिकी नौसेना में शामिल हुई थीं.
6. b. गुजरात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में 600 करोड़ रुपए की लागत से बने बनास डेयरी के नए परिसर और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का हाल ही में लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नए डेयरी परिसर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो सकेगी और रोज़ाना 80-टन मक्खन, 1 लाख लीटर आइसक्रीम, 20-टन खोया और 6-टन चॉकलेट बन सकेगी.
7. a. 180
केंद्र सरकार ने कोविड-19 से लड़ते हुए जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों को 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज' (पीएमजीकेपी) के तहत मिलने वाली बीमा योजना को 19 अप्रैल 2022 से 180 दिनों की अवधि के लिए बढ़ा दिया है. गौरतलब है, पीएमजीकेपी योजना के तहत कोविड-19 की लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है.
8. d. 10 प्रतिशत
एचडीएफसी लिमिटेड अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की सहायक कंपनी को एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा. एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की स्थापना साल 2016 में हुई थी. यह एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड 1, 2 और 3 की निवेश प्रबंधक है. एचडीएफसी कैपिटल द्वारा प्रबंधित फंड के जरिए किफायती और मध्यम आय वाली आवास परियोजनाओं को वित्त दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation