Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट, खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. जनजातीय कार्य मंत्रालय ने जनजातीय छात्रों के स्वास्थ्य पर एक संयुक्त पहल किसके साथ शुरू की है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) आयुष मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) b और c दोनों
2. भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) वाराणसी
(b) विशाखापत्तनम
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
3. बैंक ऑफ इंडिया के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक आनंद
(b) एम आर कुमार
(c) श्रीनिवासन श्रीधर
(d) मयंक अग्रवाल
4. चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) शिमला
(b) गुलमर्ग
(c) मनाली
(d) श्रीनगर
5. गोवा राज्य सरकार ने क्लाइमेट फाइनेंस फैसिलिटी के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है?
(a) एशियन डेवलपमेंट बैंक
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) वर्ल्ड बैंक
(d) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
6. उत्तर प्रदेश में 'अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) ग्रेटर नोएडा
उत्तर:-
1. (b) आयुष मंत्रालय
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने जनजातीय छात्रों के सार्वजनिक स्वास्थ्य पर आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर एक संयुक्त पहल की शुरुआत की है. आयुर्वेदिक उपचारों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच और प्रबंधन की संयुक्त राष्ट्रीय स्तर की परियोजना से 20 हजार से अधिक आदिवासी छात्रों को लाभ होगा. इस पहल का लक्ष्य देश के 14 राज्यों में चिन्हित 55 ईएमआरएस में छठी से 12वीं कक्षा में नामांकित 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों को कवर करना है.
2. (b) विशाखापत्तनम
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना के लिए आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है. इस प्लांट का निर्माण आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अच्युतपुरम मंडल के पुदीमदका में 1,200 एकड़ भूमि पर किया जाएगा. इसके तहत हर दिन 1,200 टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य है.
3. (b) एम आर कुमार
पूर्व एलआईसी अध्यक्ष एम.आर. कुमार को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं श्रीनिवासन श्रीधर को इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के बोर्ड के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. एक अन्य नियुक्ति में अरावमुदन कृष्ण कुमार को यूको बैंक का पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर बनाया गया है.
4. (b) गुलमर्ग
जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे. इस खेल प्रतियोगिता में 20 राज्यों के लगभग 1000 एथलीट भाग ले रहे हैं.
5. (c) वर्ल्ड बैंक
गोवा राज्य सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ साझेदारी में एक मिश्रित वित्त सुविधा (Blended Finance facility) स्थापित करेगी. यह उपराष्ट्रीय स्तर पर अपनी तरह की पहली, जलवायु-केंद्रित, बहु-क्षेत्रीय पहल है. इससे गोवा में लो-कार्बन क्लाइमेट फ्रेंडली पहल को वित्तीय मदद मिलेगी. वर्ल्ड बैंक की स्थापना साल 1944 में की गयी थी. इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी. में है.
6. (d) ग्रेटर नोएडा
'अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो' का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 22 फरवरी से किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय एक्सपो में 120 से अधिक भारतीय शहरों के ट्रैवल एजेंट भाग ले रहे है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सऊदी अरब इस आयोजन के लिए प्रीमियम भागीदार देश है, जबकि मालदीव, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड भागीदार देश हैं.
यह भी पढ़ें:
मिल गया दुनिया का सबसे बड़ा सांप! आकार और वजन कर देगा आपको हैरान
घर बैठे ऐसे बदले अपने वोटर आईडी का पता, सभी स्टेप्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation