Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विश्व जल दिवस, मिंडी कलिंग, स्टारबक्स के नए सीईओ आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पीएम मोदी ने किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के क्षेत्रीय कार्यालय और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़
2. किसने हाल ही में कॉफीहाउस कंपनी स्टारबक्स के सीईओ का पदभार ग्रहण किया है?
(a) लक्ष्मण नरसिम्हन
(b) अजय सिन्हा
(c) हॉवर्ड शुल्ज़
(d) डेविड हॉवर्ड
3. विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 19 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 22 मार्च
4. किस भारतीय-अमेरिकी को यूएस की फाइनेंस एजेंसी में डिप्टी सीईओ के पद पर नामित किया गया है?
(a) सोनिया शाह
(b) जानकी राम
(c) निशा बिस्वाल
(d) अमिता कानेकर
5. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका को कितने बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज दिया है?
(a) 1 बिलियन
(b) 2 बिलियन
(c) 3 बिलियन
(d) 4 बिलियन
6. ISSF विश्व कप निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) सरबजोत सिंह
(b) सुमा शिरूर
(c) जीतू राय
(d) सौरभ चौधरी
7. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री को नेशनल ह्यूमैनिटी मेडल प्रदान किया है?
(a) मिंडी कलिंग
(b) सोनिया शाह
(c) डॉली सिंह
(d) अमिता नाइक
उत्तर:-
1. (c) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को भारत में नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम मोदी ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट का भी अनावरण किया और 6G रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेस्ट बेड और कॉल बिफोर यू डिग (Call Before U dig) ऐप लॉन्च किया. साथ ही उन्होंने कहा कि 5G सेवाएं 120 दिनों की छोटी सी अवधि के भीतर 125 से अधिक शहरों और 350 जिलों तक पहुंच गई हैं.
2. (a) लक्ष्मण नरसिम्हन
भारतवंशी लक्ष्मण नरसिम्हन को कॉफीहाउस कंपनी स्टारबक्स के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है. साथ ही वह कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल हो गए हैं. लक्ष्मण नरसिम्हन 1 अक्टूबर, 2022 को आने वाले सीईओ के रूप में स्टारबक्स में शामिल हुए थे, उनके पास प्रमुख वैश्विक व्यवसायों में लगभग 30 वर्षों का अनुभव है. वह इस पद पर हॉवर्ड शुल्ज़ की जगह लेंगे. नरसिम्हन इससे पहले रेकिट (Reckitt) के सीईओ रह चुके हैं.
3. (d) 22 मार्च
प्रतिवर्ष विश्व जल दिवस 22 मार्च को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य 'सतत विकास लक्ष्य के माध्यम से 2030 तक सभी के लिए शुद्ध जल और स्वच्छता की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. इस बार का थीम 'जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाना' (Accelerating the change to solve the water and sanitation crisis) है. विश्व जल दिवस मनाने की पहल 22 दिसंबर 1992 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा शुरू की गयी थी. जिसके बाद 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में घोषित किया गया, तब से यह दिवस मनाया जा रहा है. पहला विश्व जल दिवस वर्ष 1993 में मनाया गया था.
4. (c) निशा बिस्वाल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी निशा बिस्वाल को यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनैशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन के डिप्टी सीईओ पद पर नॉमिनेट किया है. उनके पास अमेरिकी विदेश नीति और अंतर्राष्ट्रीय विकास कार्यक्रमों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है. निशा वर्तमान में अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स में अंतर्राष्ट्रीय रणनीति और वैश्विक पहल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं.
5. (c) 3 बिलियन
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका को 3 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज दिया है. जो श्रीलंका को आर्थिक मंदी से उबरने में मदद करेगा. IMF ने श्रीलंका को यह राहत सुविधा 'विस्तारित निधि सुविधा' (EFF) के रूप में दिया है. श्रीलंका के साथ यह IMF का 17 वां समझौता है जो श्रीलंका में आर्थिक स्थिरता और ऋण स्थिरता को बहाल करने में मदद करेगा. आईएमएफ, संयुक्त राष्ट्र की एक प्रमुख वित्तीय एजेंसी है. इसकी स्थापना 1945 में की गयी थी, इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी. में है.
6. (a) सरबजोत सिंह
भारत के सरबजोत सिंह ने भोपाल में ISSF विश्व कप निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है जो विश्व कप शूटिंग चैंपियनशिप का पहला गोल्ड था. सरबजोत सिंह ने 10.9 के सटीक स्कोर के साथ गोल्ड जीता है.
7. (a) मिंडी कलिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहानीकारों की एक नई पीढ़ी को आवाज देने के सम्मान में भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और निर्माता मिंडी कलिंग को प्रतिष्ठित नेशनल ह्यूमैनिटी मेडल 2021 प्रदान किया है. यह आर्ट्स क्षेत्र का सबसे सर्वोच्च पदक है. इस अवसर पर अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आदि उपस्थित थे. यह अवार्ड अमेरिका में कला के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि, समर्थन या संरक्षण के लिए दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation