Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में नए सतर्कता आयुक्त, भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सेंटर, मनोहर जोशी के निधन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिषेक बनर्जी
(b) अलोक कुमार सिन्हा
(c) ए एस राजीव
(d) अमिताभ कान्त
2. किस आईआईटी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण सुविधा की शुरुआत की है?
(a) आईआईटी गुवाहाटी
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी वाराणसी
3. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) रविचंद्रन अश्विन
(c) कुलदीप यादव
(d) जसप्रीत बुमराह
4. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
5. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) ढाका
(b) कोलंबो
(c) काठमांडू
(d) दुबई
6. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए है, वह किस टीम से खेलते है?
(a) दिल्ली कैपिटल्स
(b) गुजरात टाइटन्स
(c) मुंबई इंडियन्स
(d) राजस्थान रॉयल्स
उत्तर:-
1. (c) ए एस राजीव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ए एस राजीव (A S Rajeev) को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है. राजीव वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ है. केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है जिसे 1964 में स्थापित किया गया था.
2. (a) आईआईटी गुवाहाटी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT-G) ने प्रधानमंत्री की 'नमो ड्रोन दीदी' पहल के अनुरूप भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन लॉन्च किया है. यह ट्रेनिंग सेंटर आरसी हॉबीटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले ब्रांड एडुराडे (EduRade) के सहयोग से लांच किया गया.
3. (b) रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है. इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट तक नहीं पहुंचा था. आपको बताते चले कि हाल ही आश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किये है. आश्विन इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज है. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन (145 विकेट) हैं.
4. (b) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मनोहर जोशी 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और 2002 से 2004 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. जोशी महाराष्ट्र के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे.
5. (b) कोलंबो
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में किया जायेगा. तीन दिवसीय यह महोत्सव 1 मार्च से शुरू होगा. यह महोत्सव हरियाणा के कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया जाएगा.
6. (b) गुजरात टाइटन्स
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने ₹6.25 करोड़ में खरीदा था. मोहम्मद शमी ने 2022 में 20 विकेट और आईपीएल 2023 में और भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 28 विकेट लिए थे.
यह भी देखें:
रांची टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, पढ़ें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation