Current Affairs Quiz In Hindi 24 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है.
1. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के कितने जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए दो रेलवे परियोजनाएं मंजूर की गई हैं?
(a) 5 जिले
(b) 6 जिले
(c) 8 जिले
(d) 10 जिले
2. लीडरशिप समिट 2024 की मेजबानी किसने की?
(a) आईआईटी गुवाहाटी
(b) आईआईटी वाराणसी
(c) आईआईटी पटना
(d) आईआईटी दिल्ली
3. किसे हाल ही में ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया?
(a) गीता गोपीनाथ
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) उर्मिला चौधरी
(d) इनमें से कोई नहीं
4. हर साल संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 अक्टूबर
(b) 22 अक्टूबर
(c) 23 अक्टूबर
(d) 24 अक्टूबर
5. विश्व विकास सूचना दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 22 अक्टूबर
(b) 23 अक्टूबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 25 अक्टूबर
उत्तर:-
1. (c) 8 जिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने रेल मंत्रालय की दो रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जिनकी कुल अनुमानित लागत 6,798 करोड़ रुपये (लगभग) है. 3 राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के 8 जिलों को कवर करने वाले दो प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 313 किलोमीटर तक बढ़ा देंगे.
2. (a) आईआईटी गुवाहाटी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट (सीसीडी) ने "लीडरशिप समिट 2024" की सफलतापूर्वक मेजबानी की. यह दो दिवसीय कॉर्पोरेट-अकादमिक कार्यक्रम "युवा प्रतिभाओं को संवारना" थीम पर केन्द्रित था.
3. (c) उर्मिला चौधरी
नेपाल की उर्मिला चौधरी को नस्लीय समानता और मानवाधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. उन्होंने 42 सहकारी समितियों के माध्यम से पूर्व बंधुआ मजदूरों को सशक्त बनाने के लिए फ्रीड कमलारी डेवलपमेंट फोरम की सह-स्थापना की.
4. (d) 24 अक्टूबर
इस साल पूरी दुनिया में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 79वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. 24 अक्टूबर 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर लागू हुआ था. भारत और सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों सहित कई देशों ने मूलभूत दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किये थे.
5. (c) 24 अक्टूबर
विश्व विकास सूचना दिवस हर साल 24 अक्टूबर को मनाया जाता है, इस साल इसकी 51वीं वर्षगांठ है. यह दिवस प्रमुख विकास समस्याओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और उन्हें हल करने की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करता है. इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा साल 1972 में की गयी थी.
यह भी देखें: ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation