Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आईपीएल 2024, तीरंदाजी विश्व कप 2024, इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2023 में रक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाला चौथा देश कौन है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
2. सी-डॉट ने 5G नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी जोधपुर
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी दिल्ली
3. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने किस बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) एसबीआई
(c) एचडीएफसी
(d) इंडियन बैंक
4. तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मलेशिया
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) भारत
5. प्रबोवो सुबियांतो को किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) वियतनाम
उत्तर:-
1. (b) भारत
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, साल 2023 में 83.6 अरब डॉलर के सैन्य खर्च के साथ, भारत दुनिया में रक्षा पर सबसे अधिक खर्च करने वाला चौथा देश था. SIPRI के नवीनतम डेटा के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और रूस दुनिया में सैन्य खर्च करने वाले शीर्ष तीन देश थे. रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन 2023 में आठवां सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश बन गया.
2. (b) आईआईटी जोधपुर
सेंटर फॉर डवलेपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने 5G और उससे आगे के नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत एआई का उपयोग करके एक स्वचालित सेवा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने पर फोकस किया जायेगा. सी-डॉट भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास केंद्र है.
3. (d) इंडियन बैंक
भारत की प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनी और टाटा पावर के की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है. इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत वित्तपोषण समाधान प्रदान करके आवासीय उपभोक्ताओं के बीच सोलर रूफ सिस्टम को बढ़ावा देना है.
4. (b) चीन
तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन चीन के शंघाई में किया जा रहा है. तरूणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव की भारतीय तिकड़ी ने पुरुष रिकर्व फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया है. वहीं ज्योति सुरेखा वेन्नम स्टेज I में महिलाओं के कंपाउंड क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं.
5. (c) इंडोनेशिया
प्रबोवो सुबियांतो को इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह देश के रक्षा मंत्री थे. सुबियांतो अक्टूबर में जोको विडोडो का स्थान लेंगे. इंडोनेशिया में राष्ट्रपति का कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है और राष्ट्रपति को दोबारा चुना जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation