हाईलाइट्स:
|
Second phase of the 2024 Lok Sabha elections: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वेंकटरमणे गौड़ा (Venkataramane Gowda) लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के सबसे अमीर उम्मीदवार है. बता दें कि हाल ही में दूसरे दौर के नामांकन के समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
एडीआर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वेंकटरमणे गौड़ा की कुल संपत्ति ₹622 करोड़ से अधिक है. उम्मीदवारों की संपत्ति का खुलासा नामांकन के दौरान उनके द्वारा दिए गए हलफनामे से होता है. पहले फेज के इलेक्शन से पहले भी सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गयी थी.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से दूसरे फेज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दूसरे फेज में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,120 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग करायी जाएगी. दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान कराया जायेगा.
यह भी देखें: लोकसभा चुनाव 2024,पहले फेज के 10 सबसे अमीर उम्मीदवार
390 उम्मीदवार है 'करोड़पति':
एडीआर ने दूसरे फेज के चुनाव में हिस्सा ले रहे 1,210 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण करने के बाद यह रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे फेज में 390 उम्मीदवार 'करोड़पति' हैं तो 21 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah कितनी संपत्ति के मालिक है? देखें पूरी Net Worth
दूसरे फेज के सबसे अमीर उम्मीदवार:
दूसरे फेज के इलेक्शन में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वेंकटरमणे गौड़ा ₹622 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार है. गौड़ा ने अपनी कुल संपत्ति 6,22,97,28,841 रुपये घोषित की है.
- कुल संपत्ति 6,22,97,28,841
- चल संपत्ति ₹2,12,78,08,148
- अचल संपत्ति ₹4,10,19,20,693
दूसरे चरण के पांच सबसे अमीर उम्मीदावर:
एडीआर द्वारा जारी सबसे अमीर उम्मीदवारों में वेंकटरमाने गौड़ा, एच डी कुमारस्वामी, हेमा मालिनी, डी के सुरेश जैसे उम्मीदवार शामिल है. जिनकी डिटेल्स नीचे दी गयी है-
5. एच डी कुमारस्वामी
जेडी (एस) नेता और मांड्या लोकसभा सीट से उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. जेडी (एस) भाजपा के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव में उतरी है. कुमारस्वामी के पास 217 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
4. संजय शर्मा
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के संजय शर्मा के पास 232 करोड़ रुपये की संपत्ति है. और वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है.
3. हेमा मालिनी
मशहूर अभिनेत्री और मथुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. हेमा 278.9 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन है.
2. डी के सुरेश
दूसरे स्थान की बात करें तो दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार भी कांग्रेस पार्टी से है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई डी के सुरेश 593 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर उम्मीदार है.
1. वेंकटरमाने गौड़ा
कर्नाटक के मांड्या लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदावर वेंकटरमणे गौड़ा इस सूची में शीर्ष पर हैं. वह 622 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक है.
नकुल थे पहले फेज के सबसे अमीर उम्मीदवार:
इससे पहले, पहले चरण में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद कांग्रेस नेता नकुल नाथ सबसे अमीर उम्मीदवार थे, जिनकी कुल संपत्ति 717 करोड़ रुपये थी.
यह भी देखें: Lok Sabha Election 2024 Dates: इस बार 97 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान, फेज-वाइज फुल शेड्यूल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation