Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में 'न्यू इंडिया' पुस्तक, 8वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक, भारतीय क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच, 'लिबर्टी मेडल 2022' और भूपेंद्र सिंह चौधरी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पद्म विभूषण स्वर्गीय अरुण जेटली के चुनिंदा लेखों के संकलन 'न्यू इंडिया' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) एम वेंकैया नायडू
c) राजनाथ सिंह
d) एस जयशंकर
2. हाल ही में,8वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है?
a) अहमदाबाद
b) नई दिल्ली
c) फोर्टालेजा
d) ब्रासीलिया
3. एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के आधिकारिक राष्ट्रीय टीम प्रायोजक के रूप में अनुबंध किसने हासिल किया है?
a) एमपीएल (MPL)
b) फेयरप्ले न्यूज
c) जिओ (JIO)
d) सैमसंग
4. एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच किसे नियुक्त किया गया है?
a) वीरेंद्र सहवाग
b) वी.वी.एस लक्ष्मण
c) अनिल कुंबले
d) हरभजन सिंह
5. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
e) आंध्र प्रदेश
f) हिमाचल प्रदेश
g) उत्तर प्रदेश
h) मध्य प्रदेश
6. भारत की पहली समग्र शूटिंग रेंज का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
a) आईएनएस कलिंग
b) आईएनएस वीरभु
c) आईएनएस विराट
d) आईएनएस कर्ण
7. भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?
a) रामकेश निषाद
b) भूपेंद्र सिंह चौधरी
c) अजीत सिंह पाल
d) जसवंत सैनी
8. 'लिबर्टी मेडल 2022' से किसे सम्मानित किया गया है?
a) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
b) जो बाइडन
c) नरेंद्र मोदी
d) इमैनुएल मैक्रों
उत्तर:-
1.b) एम वेंकैया नायडू
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पद्म विभूषण स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उनके चुनिंदा लेखों का संकलन न्यू इंडिया नामक पुस्तक का विमोचन किया है. इस अवसर पर बोलते हुए, श्री नायडू ने कहा, श्री जेटली ने एक नए भारत, मजबूत, स्थिर, समृद्ध, शांतिपूर्ण और एक दूरंदेशी भारत का सपना देखा था.
2.d) ब्रासीलिया
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्रासीलिया में अपने ब्राजीलियाई समकक्ष कार्लोस फ्रांका के साथ 8वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की है. इस बैठक में व्यापार और निवेश, पेट्रोलियम, जैव ईंधन, खाद्य तेल और खनिज, स्वास्थ्य, फार्मा, पारंपरिक चिकित्सा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि और पशुधन, अंतरिक्ष, रक्षा, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी.
3.b) फेयरप्ले न्यूज
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में अपनी नयी जर्सी के साथ उतरेगा. फेयरप्ले न्यूज श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का आधिकारिक राष्ट्रीय प्रायोजक बन गया है. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ने नए प्रायोजकों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह साझेदारी श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए फायदेमंद साबित होगी.
4.b) वी.वी.एस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण को 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख लक्ष्मण एशिया कप 2022 के लिए दुबई में अंतरिम मुख्य कोच के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम के साथ नहीं जुड़ पाए.
5.a) आंध्र प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा आज से आंध्र प्रदेश के तिरुपति में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
6.d) आईएनएस कर्ण
आईएनएस कर्ण में भारत की पहली समग्र इंडोर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया है. शूटिंग रेंज को उन्नत लक्ष्य प्रणालियों से लैस किया गया है जिसमें संबंधित नियंत्रण सॉफ्टवेयर हैं ताकि कर्मियों को उनके फायरिंग कौशल में सुधार करने में मदद मिल सके. भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) कर्ण भारतीय विशेष अभियान बलों, मार्कोस या समुद्री कमांडो के लिए एक समर्पित पोत है.
7.b) भूपेंद्र सिंह चौधरी
भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र सिंह चौधरी को पार्टी का यूपी अध्यक्ष नामित किया है. वह उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य और विधान परिषद के सदस्य हैं. भूपेंद्र सिंह चौधरी पश्चिमी यूपी के जाट समुदाय से हैं और कथित तौर पर उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए जाट वोटों को मजबूत करने के लिए नियुक्त किया गया है.
8.a) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
लिबर्टी मेडल 2022 यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को प्रदान किया गया है. उन्हें अक्टूबर 2022 में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. लिबर्टी मेडल जो 1988 में स्थापित किया गया था यह उन लोगों को दिया जाता है जो दुनिया भर के लोगों की स्वतंत्रता को सुरक्षित करने का प्रयास करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation