Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में गणतंत्र दिवस 2024, 'कौशल भवन', राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
3 ट्रिलियन का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की दूसरी कंपनी कौन बनी है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल
(c) टीसीएस
(d) टेस्ला
2. इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन है?
(a) इमैनुएल मैक्रॉन
(b) जो बाइडन
(c) अब्देल फतह अल-सीसी
(d) ऋषि सुनक
3. किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से जेनेरिक दवाओं के लिए मंजूरी मिली है?
(a) सन फार्मास्युटिकल
(b) सिप्ला लिमिटेड
(c) जायडस
(d) लूपिन
4. इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर, केंद्र सरकार कितने लोगों को 'जीवन रक्षा पदकों' से सम्मानित करेगी?
(a) 11
(b) 21
(c) 31
(d) 41
5. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 24 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 26 जनवरी
(d) 22 जनवरी
6. किसने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की नई बिल्डिंग 'कौशल भवन' का उद्घाटन किया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) एस जयशंकर
7. केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ हुए एमओयू को मंजूरी दी है?
(a) ओमान
(b) बहरीन
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
उत्तर:-
1. (a) माइक्रोसॉफ्ट
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का बाज़ार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है. माइक्रोसॉफ्ट, आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के बाद यह आकड़ा छूने वाली दूसरी कंपनी है. फ़िलहाल एप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है.
2. (a) इमैनुएल मैक्रॉन
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहे है. यह छठा अवसर है जब किसी फ्रांसीसी नेता को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि भारत इस वर्ष अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पिछले साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
3. (c) जायडस
जायडस लाइफसाइंसेज को हाल ही में पोस्टहर्पेटिक न्यूरलिगा से सम्बंधित जेनेरिक दवा की मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक 'यूएसएफडीए' से अंतिम मंजूरी मिल गई है. इसके तहत कंपनी गैबापेंटिन टैबलेट का प्रोडक्शन और मार्केटिंग कर सकेगी. जायडस, गैबापेंटिन टैबलेट के लिए यह अधिकार हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.
4. (c) 31
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर, केंद्र सरकार 31 लोगों को 'जीवन रक्षा पदक' से सम्मानित करेगी. इनमें से तीन लोगों को मरणोपरांत यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है. गृह मंत्रालय के अनुसार इन अवार्ड्स में तीन को 'सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक', सात को 'उत्तम जीवन रक्षा पदक' और 21 व्यक्तियों को 'जीवन रक्षा पदक' से सम्मानित किया जायेगा.
5. (b) 25 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को देश भर में मनाया जाता है. यह दिवस लोकतांत्रिक समाज में प्रत्येक वोट के महत्व को बताता है. यह दिवस चुनाव आयोग की स्थापना की 61वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 जनवरी 2011 को पहली बार मनाया गया था. साल 2024 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' है.
6. (a) द्रौपदी मुर्मू
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की एक नई बिल्डिंग, 'कौशल भवन' का उद्घाटन किया. यह नई बिल्डिंग अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है. इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.
7. (a) ओमान
केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए खाड़ी देश ओमान के साथ हुए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हुए हस्ताक्षर को मंजूरी दी है. यह एमओयू 3 साल की अवधि के लिए किया गया है. इसके तहत ‘G2G’ और ‘B2B’ दोनों ही तरह के द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाया जायेगा.
यह भी देखें:
Republic Day 2024: भारत ने कितनी बार बिना 'चीफ गेस्ट' के मनाया रिपब्लिक डे? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation