Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट, सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ मान्यता दे दी, इसका क्या नाम रखा गया था?
(a) 'अटल'
(b) 'शिव शक्ति'
(c) 'सार्थक'
(d) 'अभय'
2. सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) चंडीगढ़
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) जयपुर
3. इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते?
(a) अश्मिता चालिहा
(b) नाहिद दिवेचा
(c) मालविका बंसोड़
(d) अपर्णा बालन
4. बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) केरल
5. ट्राई ने 'मशीन-टू-मशीन संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' सिफारिशें जारी की है, ट्राई की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1990
(b) 1995
(c) 1997
(d) 2000
उत्तर:-
1. (b) 'शिव शक्ति'
अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने हाल ही में इसरो के चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट के नाम 'शिव शक्ति' पॉइंट को मान्यता दे दी है. पीएम मोदी ने 26 अगस्त, 2023 को चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को 'शिव शक्ति' नाम दिया था. गौरतलब है कि चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर 23 अगस्त 2023 चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड किया था. भारत, चंद्रमा के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बना था.
2. (a) चंडीगढ़
पांच दिवसीय सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) का आयोजन 27 से 31 मार्च तक चंडीगढ़ में किया जायेगा. अभिनेता बोमन ईरानी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और कान्स विजेता फ्रांसीसी फिल्म द टेस्ट ऑफ थिंग्स को पहली फिल्म में रूप में प्रदर्शित किया जायेगा.
3. (b) नाहिद दिवेचा
महाराष्ट्र की नाहिद दिवेचा ने पंचकुला में इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते हैं. बॉम्बे जिमखाना की सदस्य और शटल क्रेज़ अकादमी से जुड़ी दिवेचा ने हरियाणा की सुनीता सिंह पंवार को सीधे सेटों में हराकर महिला 50 एकल खिताब अपने नाम किया.
4. (c) हरियाणा
हरियाणा ने बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में 19 पदकों की शानदार संयुक्त बढ़त के साथ बालक और बालिकाओं दोनों श्रेणियों में टीम खिताब जीता. दिल्ली और महाराष्ट्र क्रमशः 34 और 31 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
5. (c) 1997
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 'मशीन-टू-मशीन (एम-टू-एम) संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' पर अपनी सिफारिशें जारी की हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 के तहत भारत सरकार द्वारा स्थापित एक नियामक निकाय है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation