इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू हो गया है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने हमेशा प्रशंसकों को वर्षों से कई यादगार पल देखने को मिलते रहे है और इस आईपीएल सीजन भी यही उम्मीद की जा रही है.
आईपीएल का इतिहास अब काफी पुराना हो गया है. इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास से जुड़े तथ्यों पर चर्चा करने जा रहे है. साथ ही आईपीएल के इतिहास में होने वाली पहली घटनाओं के बारें में बताने जा रहे है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 का शानदार आगाज हो गया है, साथ ही बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. प्लेऑफ़ 21 मई से शुरू होंगे जबकि फ़ाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा.
यह भी देखें:
IPL 2024: हिंदी हो या भोजपुरी इन चर्चित कमेंटेटरों के साथ आईपीएल का लें लुफ्त
किसने फेंकी थी आईपीएल की पहली गेंद:
आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था. आईपीएल इतिहास की पहली गेंद 2008 में प्रवीण कुमार ने फेंकी थी और पहली गेंद का सामना भारत के पूर्व दिग्गज और कप्तान सौरव गांगुली ने किया था.
किसने लिया था पहला विकेट:
आईपीएल इतिहास का पहला विकेट भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने लिया था. वहीं साल 2008 के आईपीएल के पहले सीजन में पर्पल कैप पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने जीता था. पर्पल कैप सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है.
किसने जड़ा था पहला छक्का:
आईपीएल इतिहास का पहला छक्का पूर्व कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने जड़ा था. वहीं पहले ऑरेंज कैप विजेता शॉन मार्श थे. ऑरेंज कैप सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है. वहीं आईपीएल इतिहास के पहले उभरते हुए खिलाड़ी का अवार्ड युवा श्रीवत्स गोस्वामी को दिया गया था.
आईपीएल में पहली बार का इतिहास:
आईपीएल की पहली गेंद फेकने वाले खिलाड़ी | प्रवीण कुमार |
पहली गेंद खेलने वाले खिलाड़ी | सौरव गांगुली |
पहला विकेट | जहीर खान |
पहला छक्का | ब्रेंडन मैकुलम |
पहला शतक | ब्रेंडन मैकुलम |
पहले उभरते खिलाड़ी का अवार्ड | श्रीवत्स गोस्वामी |
पहला ऑरेंज कैप | शॉन मार्श |
पहला पर्पल कैप | सोहेल तनवीर |
पहला इम्पैक्ट प्लेयर | तुषार देशपांडे |
आईपीएल इतिहास का पहला शतक:
आईपीएल इतिहास का पहला शतक आईपीएल के दूसरे सीजन में न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने जड़ा था. मैकुलम 2009 सीज़न में शतक बनाने वाले दो खिलाड़ियों में से एक थे.
पहला शतक 18 अप्रैल 2008 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जड़ा था.
आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर:
आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation