Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च रिपोर्ट, अनिल कुमार लाहोटी, इंडियन आर्मी के अगले इंजीनियर-इन-चीफ आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2035 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा, यह रिपोर्ट किसके द्वारा पब्लिश की गयी है?
(a) वर्ल्ड बैंक
(b) सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च
(c) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(d) आरबीआई
2. रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वी के त्रिपाठी
(b) अश्वनी शरण
(c) पंकज सिंह
(d) अनिल कुमार लाहोटी
3. इंडियन आर्मी के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया
(b) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह
(c) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
(d) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
4. केंद्रीय खेल मंत्री ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022' का 'लोगो' लांच किया, इस गेम का आयोजन किस राज्य में होगा?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) गोवा
5. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किस शहर में खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) पुणे
(b) अमरावती
(c) उडुपी
(d) वाराणसी
6. किस संस्था ने 'केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर समझौता आयोग' की स्थापना की है?
(a) सेबी
(b) सीबीआईसी
(c) सीबीडीटी
(d) प्रवर्तन निदेशालय
7. हाल ही में 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' और NTH मोबाइल ऐप, किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा लांच किया गया है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) अनुराग ठाकुर
(c) पीयूष गोयल
(d) अश्विनी वैष्णव
उत्तर:-
1. (b) सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च
यूके की सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (CEBR) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2035 तक भारत की इकॉनमी $10-ट्रिलियन तक पहुँच जाएगी. साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2037 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी होगी. भारत वर्तमान में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच वर्षों में भारत की वार्षिक जीडीपी ग्रोथ एवरेज 6.4% होने की उम्मीद है. साथ ही अगले नौ वर्षों में विकास दर औसतन 6.5% रहने की उम्मीद है.
2. (d) अनिल कुमार लाहोटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ के रूप में अनिल कुमार लाहोटी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. मौजूदा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वी के त्रिपाठी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. लाहोटी 1984 के इंजीनियर बैच के भारतीय रेल सेवा के सदस्य हैं. सरकार द्वारा एकीकृत रेलवे सेवा, भारतीय रेल प्रबंधन सेवा (IRMS) को अधिसूचित किए जाने के बाद रेलवे बोर्ड प्रमुख की यह पहली नियुक्ति है.
3. (a) लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया
लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया को भारतीय सेना के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है. वह लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. वालिया भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं. वह सिकंदराबाद में कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में इंस्ट्रक्टर भी थे.
4. (a) मध्य प्रदेश
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) 2022 के लोगो का अनावरण किया है. इस बार इन खेलों की मेजबानी मध्य प्रदेश कर रहा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का यह पांचवां संस्करण होगा जिसका आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच किया जायेगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी.
5. (c) उडुपी
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उडुपी, कर्नाटक में खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है. यह स्पोर्ट्स साइंस सेंटर एथलीटों और खेल वैज्ञानिकों को एक मंच पर लायेगा. सरकार ने पांच साल की अवधि के दौरान खेल सुविधाओं में सुधार के लिए 2700 करोड़ रुपये और खेलो इंडिया गेम्स के लिए 3,136 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
6. (b) सीबीआईसी
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) द्वारा सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर समझौता आयोग की स्थापना की गई है. यह सीमा शुल्क अधिनियम, केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम और सेवा कर व्यवस्था के तहत जारी कारण बताओ अधिसूचनाओं को हल करने के लिय इसे लांच किया गया है. इसकी मदद से पूर्व के अप्रत्यक्ष कर ढांचे के तहत मुद्दों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जायेगा.
7. (c) पीयूष गोयल
खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' (right to repair portal ) और NTH मोबाइल ऐप (NTH mobile app) लांच किया है. साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में नेशनल कंस्यूमर हेल्पलाइन सेंटर का भी अनावरण किया. इसके लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग और IIT-BHU, वाराणसी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर भी किये गए है. साथ ही उपभोक्ता आयोगों का क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी शुरू किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation