Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में डीआरडीओ के अध्यक्ष-डॉ. समीर वी कामत, चक्रवात 'रेमल', वर्ल्ड हंगर डे 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में आये चक्रवात 'रेमल' को किस देश द्वारा नामित किया गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) ओमान
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल
3. हाल ही में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICONS-2024) कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) वियना
(d) पेरिस
4. भारतीय सेना ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) अडानी ग्रीन
(b) आईओसीएल
(c) एचपीसीएल
(d) बीपीसीएल
5. डीआरडीओ के अध्यक्ष कौन है जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
(a) डॉ. समीर वी कामत
(b) ए के रस्तोगी
(c) अभिनव जैन
(d) एस सोमनाथ
6. वर्ल्ड हंगर डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 26 मई
(b) 27 मई
(c) 28 मई
(d) 29 मई
उत्तर:-
1. (b) ओमान
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'रेमल' (Cyclone Remal), बंगाल की खाड़ी में पहला प्री-मानसून उष्णकटिबंधीय चक्रवात है. रेमल नाम, जिसका अर्थ अरबी में 'रेत' है. उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामकरण की मानक परंपरा के अनुसार, यह नाम ओमान द्वारा चुना गया था.
2. (c) तेलंगाना
तेलंगाना सरकार ने राज्य भर में तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटखा और पान मसाला के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध 24 मई, 2024 से शुरू होकर एक वर्ष की अवधि के लिए जारी रहेगा. बता दें कि गुटखा और पान मसाला के सेवन से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
3. (c) वियना
हाल ही में कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की सह-अध्यक्षता में IAEA (ICONS-2024) के तत्वावधान में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Nuclear Security) का आयोजन वियना में किया गया. वर्तमान सम्मेलन में 130 देशों के विदेशी मामलों, ऊर्जा, आंतरिक मामलों और अन्य संबंधित विभागों के मंत्रालयों के प्रमुखों ने भाग लिया.
4. (b) आईओसीएल
भारतीय सेना ने हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस प्रौद्योगिकी के परीक्षणों के लिए समझौता किया है. यह नवाचार और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में भारतीय सेना का एक और कदम है. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना को एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस भी प्रदान की गयी.
5. (a) डॉ. समीर वी कामत
केंद्र सरकार ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत का कार्यकाल एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. सरकारी आदेश के अनुसार, डॉ. कामत 31 मई, 2025 तक डीआरडीओ प्रमुख के रूप में अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे. कामत को अगस्त 2022 में डीआरडीओ में सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया गया था और 31 मई, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले थे.
6. (c) 28 मई
वर्ल्ड हंगर डे (विश्व भूख दिवस ) प्रतिवर्ष 28 मई को मनाया जाता है. विश्व भूख दिवस, द हंगर प्रोजेक्ट (Hunger Project) की एक पहल है, जिसे पहली बार साल 2011 में शुरू किया गया था. दुनिया भर में कई लोगों के मूक संघर्ष के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है. वर्ल्ड हंगर डे 2024 का थीम 'थ्राइविंग मदर्स, फ्राइविंग वर्ल्ड' (Thriving mothers. Thriving world) है.
यह भी देखें:
Lok Sabha Election 2024: भारत के कौन-से नेता मुख्यमंत्री या मंत्री रहे बिना सीधे बने प्रधानमंत्री?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation