One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें युवा उत्सव-इंडिया@2047 और विश्व वन्यजीव दिवस 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- जिष्णु बरुआ
2. क्वाड देशों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और यूएस) के विदेश मंत्रियो की बैठक कहां आयोजित की गयी- नई दिल्ली
3. विश्व वन्यजीव दिवस 2023 का थीम क्या है- पार्टनरशिप फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन
4. केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर किस राज्य से अखिल भारतीय युवा उत्सव-इंडिया@2047 लॉन्च करेंगे- पंजाब (रोपण)
5. इंदौर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने कितने विकेट से जीता- 9 विकेट
6. नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला विधायक कौन बनी है- हेकानी जाखलू
7. हाल ही में भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है- सयंतन दास
8. वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है- वो वान थुओंग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation