One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस, मिस इंडिया वर्ल्ड 2022, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारत और जिस देश के बीच बैकचैनल वार्ता का नेतृत्व करने वाले पूर्व राजनयिक सतिंदर लांबा का 81 साल की उम्र में निधन हो गया- पाकिस्तान
• अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) जिस दिन मनाया जाता है- जुलाई के पहले शनिवार
• हाल ही में जिस राज्य के सीकरी ज़िले के रोहिल (खंडेला तहसील) में यूरेनियम के विशाल भंडार पाए गए हैं- राजस्थान
• जिसने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब अपने नाम कर लिया है- सिनी शेट्टी
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए “नारी को नमन” योजना शुरू की- हिमाचल प्रदेश
• फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष जो हैं- टी. राजा कुमार
• हाल ही में महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- राहुल नार्वेकर
• भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा जिस राज्य में पूरी तरह से चालू किया गया है- तेलंगाना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation