One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022, आईपीएल 2023 और स्काईरूट एयरोस्पेस आदि को सम्मलित किया गया है.
- गुजरात टाइटन्स ने चोटिल केन विलियमसन की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है- दासुन शनाका
- G20 डायलॉग फोरम के तहत, B20 कांफ्रेंस का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- कोहिमा
- कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में इंग्लैंड के किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है-जेसन रॉय
- भारत के किस स्पेस स्टार्ट-अप ने 3D-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया- स्काईरूट एयरोस्पेस
- वाराणसी के किस उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया है- बनारसी पान
- कौन सा देश नाटो (NATO) का 31 वां सदस्य बना है- फिनलैंड
- डोप टेस्ट में फेल होने के कारण, किस महिला वेटलिफ्टर पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है- संजीता चानू
- इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है- कर्नाटक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation