करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें प्लास्टिक समझौता और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• अमेरिका बेस्ड ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 13 विश्व नेताओं में जिसकी अनुमोदन रेटिंग (approval rating) सबसे अधिक है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• प्लास्टिक समझौता (Plastics Pact) लांच करने वाला पहला एशियाई देश जो बन गया है- भारत
• हाल ही में भारतीय रेलवे के जिस स्टेशन को यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिये 5-स्टार 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है- चंडीगढ़ स्टेशन
• हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है- जापान
• 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश जो बन गया है- क्यूबा
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने चंद्रमा की कक्षा में चंद्रयान-2 के जितने वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में चंद्र विज्ञान कार्यशाला 2021 का उद्घाटन किया- दो वर्ष
• भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व जिस राज्य में स्थापित किया गया है- तमिलनाडु
• वह बॉलर जिसने कपिल देव को रिकॉर्ड तोड़कर 24 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया है, ऐसा करने वाले वे अब पहले भारतीय बॉलर बन गए हैं- जसप्रीत बुमराह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation