Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें दक्षिण कोरिया, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, लाडली लक्ष्मी योजना और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• सरकार वर्ष 2024-2025 तक जितने नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी जो भारत के कार्गो क्षेत्र की प्रगति में महत्व पूर्ण भूमिका निभाएंगे-33
• केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्यार में जितने प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है- पचास प्रतिशत
• 100 अरब डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व दर्ज़ करने वाली पहली भारतीय कंपनी जो बन गई है- रिलायंस इंडस्ट्रीज
• 10 मई को दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में जिसने शपथ ली- यून सुक येओल
• पंडित शिव कुमार शर्मा का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे जिस पेशा से जुड़े हुए थे- संतूर वादक
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने 08 मई, 2022 को लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Scheme-2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया- मध्य प्रदेश
• भारत में हर साल जिस तारीख को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है-11 मई
• मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस देश के राष्ट्रपति 'सेरेब्रल एन्यूरिज्म' (Cerebral Aneurysm) से पीड़ित हैं- चीन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation