One Liner Current Affairs In Hindi 13 Dec 2024: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, महाकुंभ 2025, यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे, सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. नवंबर 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसे दिया गया- हारिस रऊफ
2. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में 10.24 एकड़ का सांस्कृतिक गांव 'कलाग्राम' की स्थापना कौन कर रहा है- संस्कृति मंत्रालय
3. येस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- मनीष जैन
4. पीएम मोदी ने यूपी के किस शहर में ₹5,500 करोड़ की प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया- प्रयागराज
5. बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने ग्रामीण भारत में शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है- यूनिसेफ
यह भी देखें: Current Affairs Quiz: देखें आज 13 दिसंबर का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
6 . राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने किस देश के सेना प्रमुख को 'भारतीय सेना के जनरल' की मानद रैंक से सम्मानित किया- नेपाल
7. $400 बिलियन से अधिक की संपत्ति वाले दुनिया के पहले बिजनेसमैन कौन है- एलन मस्क
8. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे हर साल कब मनाया जाता है- 12 दिसंबर
9. दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने किसे हराकर टाइटल जीता- डिंग लिरेन
यह भी देखें:
SIM On Aadhar Card: आपके AADHAR Card पर कितने सिम हैं एक्टिव? ऐसे Check करें
Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन राशि कितनी है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation